
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री पंहुचे बिहार तो शुरु हंगामा
Dhirendra Shasrtri news: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री पंहुचे बिहार तो शुरु हंगामा
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री, RJD के कहा जेल में डालो
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार पहुंचे है। जहां उनका नेता अवतार देखने को मिल रहा है। बता दे की राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस चुनाव को लेकर सभी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। उनके इस दौरे से कई राजनीतिक क़यास लगाए जा रहे है। कहा जा रहा है की वो बीजेपी का चुनाव प्रचार - प्रसार करने के लिए गए है।
लेकिन उन्होंने अपने बयानों में साफ़ कर दिया है की वे किसी पार्टी के लिए नहीं आये है। वे किसी के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आते हैं। वे तो सिर्फ हिन्दुओं के अलख को जगाने आते हैं। बता दे की बिहार का श्रीराम जानकी मठ इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए पहुंचे हुए है। वहीं, उनके बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चंद्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चंद्रशेखर ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देना चाहिए धीरेंद्र शास्त्री संविधान विरोधी बात करते हैं। हिंदू राष्ट्र बनाने की इजाजत क्या हमारा संविधान देता है.ये राम रहीम और आसाराम वाली कैटेगरी के बाबा हैं. इनकी अंदरूनी जांच होगी तो पता चल जाएगा। बता दे की बाबा के बिहार आने के पहले से ही सियासी गलियारे में खूब बयानबाजी हो रही है। अब जब आ गए हैं तो माहौल आर टाइट हो गया है।
शुक्रवार को जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने बाबा बागेश्वर को लेकर कहा कि उन्माद फैलाएंगे, कानून का उल्लंघन करेंगे तो जेल भेज दिया जाएगा। यहां नीतीश का राज है. पहले भी कई बाबाओं को जेल भेजा गया है। अधिसंख्य बाबा धर्म कर्म के बजाए राजनीति में रुचि ले रहे हैं। उन्माद फैला रहे हैं।
भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा : हरिभूषण ठाकुर
बता दें कि जेडीयू नेता गुलाम गौस ने भले बाबा को लेकर चेतावनी भरे लहजे में बयान दिया है लेकिन बीजेपी सॉफ्ट है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बाबा बागेश्वर के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज बिहार से उठेगी।
चुनाव से पहले धर्म-आध्यात्म पर धुआंधार बैटिंग
सवाल उठ रहा है आरजेडी की तरफ से कि यह संयोग है या बीजेपी की तरफ से ध्रुवीकरण का प्रयोग? बिहार में चुनाव से पहले धर्म-आध्यात्म की जमीन पर धुआंधार बैटिंग हो रही है। गोपालगंज में बाबा बागेश्वर हैं। पटना में श्री श्री रविशंकर का सत्संग है। बिहार में ही मौजूद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा में यूपी और बिहार के कई जिलों के भक्त आ रहे हैं । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच बाबा के हिंदुत्व को लेकर बयान के बाद पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इस दौरान धीरेंद्र किशोर शास्त्री ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तुम्हारे बाप का देश है क्या? ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पुराने अंदाज में विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि कहा कि 'मेरे बिहार दौरे को लेकर लोगों को बड़ी तकलीफ है। कहते हैं घेरेंगे, मारेंगे। अरे तुम्हारे बाप का देश है क्या? ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं। यह देश राम ,कृष्ण व संतो का है. मेरे प्रिय जनों बिहार हमारा है जब तक जिएंगे आएंगे। मेरी निजी पार्टी है हनुमान जी की हम तो घर से बाहर हिंदुत्व के लिए निकलें हैं। बहुत लोगो को पीड़ा हो रही चीड़ है। मेरे आने से हम अपने लिए थोड़े आये हैं. हम इस देश के हिंदुओं को जगाने आये है हम दुनिया के 150 करोड़ हिन्दुओ की पीड़ा हैं।