Breaking News:
CSK beat KKR

CSK vs KKR : धोनी की चेन्नई ने खत्म किया केकेआर का सफर !

IPL के आखिरी मुकाबले में अब निचले पायदान पर मौजूद टीमें जो पहले ही टुर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वह सभी अब अन्य टीमें के लिए एक बड़ा खतरा सबित हो सकती हैं। वैसा ही कुछ हमें कल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच देखने को  मिला। जहां पर कल पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी चेन्नई ने एक रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 2 विकेट से हराकर ना सिर्फ मुकाबला जीता बल्कि केकेआर को भी लगभग टुर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

कैसा रहा मुकाबला ?

मुकाबले कि बात करें तो केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि गुरबाज के रूप में टीम को 11 रनों पर ही पहला झटका लग गया। पर इसके बाद कप्तान अजिंक्या रहाणे ( 48 ) और सुनील नरीन ( 26 ) ने अच्छी साझेदारी करते हुए 58 रन जोड़े पर बावजूद इसके टीम फिर एक के बाद एक विकेट खोती गई। और कभी बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर नहीं हो पाई। हालांकि केकेआर के कई बल्लेबाजों को अच्छा स्टार्ट मिला पर कोई भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि टीम 150-160 के आस पास ही पहुंच पाएगी। पर आखिरी में आंद्रे रसल के तेज तर्रार 21 गेंदो पर 38 रन और मनीष पांडे के 36* रनों की बदौलत टीम 179 तक पहुंच गई। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
जवाब में बल्लेबाजी करने आई चेन्नई की शुरुवात बेहद खराब रही टीम के दोनों ही ओपनर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि चेन्नई के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए डेब्यू कर रहे उर्विल पटेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए रन गति बढ़ाए रखी। पर तेजी से रन बनाने के चलते 11 गेंदो पर 31 रन बनाकर हर्शित राणा का शिकार बन गए। तो वहीं अगले दो ओवरों में रवि अश्विन और रविन्द्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए जिसके चलते टीम का स्कोर 5.2 महज 60 रन पर 5 विकेट हो गया। पर इसके बाद डेवॉल्ड ब्रेविस ( 52 ) और शिवम दूबे ( 45 ) ने शानदार पारी खेलते हुए लगभग पूरी तरह से मैच चेन्नई की ओर मोड़ दिया। जिसमें ब्रेविस द्वारा वैभव अरोड़ा को जड़े गए एक ओवर में 30 रन बहुत महत्वपूर्ण रहे। हालांकि ब्रेविस के आउट हो जाने के बाद भी मैच फंस जाता है। जहां पर चेन्नई को आखिरी दो ओवरों में 18 रनों की दरकार होती है। पर 19वें ओवर में शिवम दूबे एक छक्का लगाकर लक्ष्य को आसान कर देते हैं। हालाकिं अगली ही गेंद पर दूबे आउट हो जाते हैं पर आकिरी धोनी एक छक्का लगाकर सीएसके जीत लगभग सुनिश्चत कर देते हैं। तो वहीं अंशुल कंबोज विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिला देते हैं।

लगभग बाहर हो गई केकआर !

इस मुकाबले के बाद चेन्नई के साथ ही केकआर की टीम भी लगभग बाहर हो चुकी है। इस मुकाबले से पहले कोलकाता की टीम के के 11 मैचों में 11 अंक थे। ऐसे में  टीम अगले तीन मुकाबले जीतकर आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती थी। पर अब टीम आखिरी दो मुकाबले जीतकर भी महज 15 अंको तक पहुंच सकती है। जो क्वालीफिकेशन के लिए मुश्किल होगा। हालांकि गणितिय आधार पर टीम अभी भी जीवित है।


Comment As:

Comment (0)