Wrote a letter in blood

Ghaziabad News: परेशान छात्राओं ने CM Yogi को खून से लिखा पत्र, जानें क्या है वजह

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। एक स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने अपने खून से पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में स्कूली छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। खून से लिखे पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबा जी, हम आपकी बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए। गौरतलब है कि पुलिस को दोनों ही पक्षों से इस मामले में शिकायत मिली है।

क्या है पूरा मामला

बता दे कि छात्राओं ने पत्र लिखकर सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 21 अगस्त को छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो स्वजन स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने स्कूल में घुसकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद छात्राओं ने खून से 4 पन्नों का खत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा है।

किस स्कूल का है मामला

गौरतलब है कि यह मामला शाहपुर बम्हेटा गांव के किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है। छात्राओं ने मामले में पुलिस पर भी धमकाने का आरोप लगाया है। छात्राओं के अनुसार, पुलिस रोज हमारे घर आकर हमारे माता-पिता को डराती और धमकाती है। हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और स्कूल के प्रबंधक ने हमें स्कूल आने से मना कर दिया है। हमारे माता-पिता और गांववालों का कहना है कि प्रधानाचार्य संघ के अधिकारी है इसलिए उन्हें कोई भी दंड नहीं मिलेगा और हमारी जिंदगी बिल्कुल खराब हो जायेगी।

छात्राओं ने पत्र में आगे लिखा कि हम लड़किया आपसे मिलकर अपनी सारी बातें आपको बताना और आपसे न्याय की मांग करना चाहती हैं। आपसे अनुरोध है कि हमें मिलने का समय देने की कृपा करें ताकि हम सब लड़कियां अपने माता-पिता के साथ आकर आपको पूरी बात बता सकें और आप से न्याय की मांग करें।


Comment As:

Comment (0)