
SIR विवाद के बीच हुआ चौंकाने वाला खुलासा, Bihar में बना ‘Donald Trump’ का निवास प्रमाण पत्र
Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले राज्य में SIR का मुद्दा तेज है। दरअसल, बिहार में पहले कुत्ते की तस्वीर लगे प्रमाणपत्र वायरल हुआ। इसी क्रम में अब अमेरिकी राष्ट्रपति 'Donald Trump' की फोटो लगाकर निवास प्रमाणपत्र वायरल हो रहा है। इस प्रमाण पत्र में आवेदनकर्ता का नाम Donald John Trump लिखा है, वहीं गांव का पता हसनपुर और पोस्ट बाकरपुर थाना मोहिउद्दीननगर लिखा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर ब्लॉक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, President Donald Trump के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया, जब डॉग बाबू के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ था। जिसपर विपक्ष लगातार SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद फिर से कई सवाल खडे़ हो रहे हैं।
बिहार चुनाव में 'Donald Trump' की एंट्री!
अभी तक भारत में 'Donald Trump'अपने टैरिफ को लेकर सुर्खियों में थे, लेकिन अब उनकी एंट्री बिहार के इलेक्शन में भी हो गई है। क्योंकि, बिहार से एक निवास प्रमाण पत्र वायरल हो रहा है जिसमें 'Donald Trump' को बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है। उनके नाम पर सर्टिफिकेट मोहद्दीनगर ब्लॉक में जारी किया गया है। इस पर आवेदन की तारीख भी 29 जुलाई 2025 को लिखा गया है।
मामले में दर्ज हुई FIR
बरहाल, वायरल हो रहे निवास प्रणाम पत्र पर 'Donald Trump' की फोटो के साथ कई पर्सनल जानकारियां शेयर की गई हैं। जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र संख्या BRCCO/2025/17989735 के माध्यम से Donald John Trump के नाम से निवास प्रमाणपत्र का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। यह मामला सामने आने के बाद तुरंत इस पर एक्शन लिया गया है। मिली जाकारी के अनुसार, राजस्व अधिकारी मोहिउद्दीननगर ने 4 अगस्त 2025 को ही इस आवेदन को रद्द कर दिया था। साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाने समस्तीपुर में FIR दर्ज हुई है।