Breaking News:
NSA Ajit Doval

डोभाल जुड़े यूक्रेन शांति वार्ता से, बोले- दुनिया और खासकर वैश्विक दक्षिण इस युद्ध का खामियाजा भुगत रहा...

नई दिल्ली: यूक्रेन में चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में 40 देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मिले। दो दिवसीय बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी हिस्सा लिया। सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की मेजबानी में आयोजित बैठक में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन, चीन के यूरेशियाई मामलों के विशेष दूत ली हुई के साथ कई देशों के एनएसए इसमें शामिल हुए।

अजित डोभाल ने कहा....

बता दें कि बैठक में अजित डोभाल ने कहा कि 'भारत ने संघर्ष की शुरुआत से ही उच्चतम स्तर पर रूस और यूक्रेन, दोनों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून में निहित सिद्धांतों पर आधारित वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करता है।' डोभाल ने कहा कि 'सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान बिना किसी अपवाद के किया जाना चाहिए। शांति प्रयासों के लिए सभी हितधारकों को शामिल करते हुए न्यायसंगत और स्थायी समाधान खोजा जाना चाहिए। इसी भावना के साथ भारत ने जेद्दा की बैठक में भाग लिया है।

आगे उन्होंने ये भी कहा कि पूरी दुनिया और खासकर वैश्विक दक्षिण इस युद्ध का खामियाजा भुगत रहा है। भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता दे रहा है और वैश्विक दक्षिण के अपने पड़ोसियों को आर्थिक सहायता भी दे रहा है। भारत का दृष्टिकोण हमेशा बातचीत और कूटनीति को बढ़ावा देने का रहा है और आगे भी रहेगा। शांति कायम करने के लिए यही एकमात्र रास्ता है।


Comment As:

Comment (0)