Breaking News:
ED

ED ने संजय सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Lucknow Desk: आबकारी नीति लागू होने में हुई गड़बड़ी के चलते गिरफ्तार हुए संजय सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ ED विभाग ने आज चार्जशीट दाखिल की है। जिसमे मंत्री आतिशी का बयान भी सामने आया है। दरअसल, आबकारी नीति लागू होने में हुई गड़बड़ी में ED विभाग का दावा है कि दिल्ली शराब नीति में कई डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत ली गई है जिसका इस्तेमाल पार्टी के लिए किया गया है और इसमें संजय सिंह की अहम भूमिका रही है जो कि रिश्वत लेन-देन से जुड़े हुए थे। जिसके चलते ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र किया है।

AAP ने आरोपों को किया खारिज

वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी इन सभी आरोपों को खारिज करते आ रही है उनका कहना है कि केंद्र सरकार सियासी फायदे के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। आप पार्टी द्वारा आरोपों को खारिज करने पर बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसी सबूत के आधार पर कार्रवाई करती है। इसी कड़ी में दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का भी बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं और उन पर भरोसा करते हैं और चाहते हैं कि वह सीएम बने रहें, भले ही उन्हें फर्जी मामले में जेल भेज दिया जाए। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ 60 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।

यह भी पढ़े:- http://Lucknow News: Congress ने प्रेसवार्ता आयोजित कर BJP पर साधा निशाना


Comment As:

Comment (0)