Shilpa Shetty ED Raid :एक बार फिर फंसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ! , शेट्टी के घर पर ED का छापा
Shilpa Shetty ED Raid : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर और ऑफिसों पर ईडी ने छापेमारी की है। दरअसल, मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और इसे बेचने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की ये जांच 2021 के मुंबई पुलिस मामले पर किया जा रहा है। बता दें, इससे पहले भी राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। राज कुंद्रा ने मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था।
पोर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला ?
बता दे कि राज कुंद्रा के घर छापेमारी की वजह पोर्नोग्राफी का सर्कुलेशन है। जिसमें ED की ये मनी लॉन्ड्रिंग इंवेस्टिगेशन मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित है। इससे पहले भी राज कुंद्रा ईडी के चंगुल में फंस चुके हैं।
कब गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा?
गौरतलब है कि इस बार ईडी की जांच से पहले भी राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था जब चार महिलाओं ने शिकायत की थी कि एक वेब सीरीज में एक्टिंग का काम देने का वादा करने के बाद उन्हें अश्लील कंटेंट शूट करने के लिए मजबूर किया गया था। उन्हें सितंबर में आर्थर जेल से रिहा किया गया था।