
Salman Khan Bodyguard Director Death : मशहूर मलयालम फिल्ममेकर सिद्दीकी इस्माइल का हुआ निधन , कौन थे सलमान खान के ये ....
Lucknow Desk : 63 साल की उम्र में मशहूर मलयालम फिल्ममेकर सिद्दीकी इस्माइल का मंगलवार शाम को निधन हो गया। बता दें कि 3 साल के सिद्दीकी पिछले महीने कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। यहां उनका लिवर ट्रीटमेंट चल रहा था। इसी दौरान मंगलवार शाम उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
सदमे में है पूरा परिवार
सिद्दीकी इस्माइल की मौत से पूरा परिवार और उनके फैंस सदमे में हैं। उनके परिवार में पत्नी सजिता और 3 बेटियां सुमाया, सारा और सुकून हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं कई सितारों ने भी सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया है। उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह करीब 9 बजे कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में अंतिम दर्शनों को लिए रखा जाएगा। शाम 6 बजे सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें कि सीता रामम’ फेम एक्टर दुलकर सलमान ने उनके निधन पर दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘सबसे खूबसूरत और दयालु इंसान। प्रतिभाशाली लेखक/निर्देशक। उनके सॉफ्ट नेचर के पीछे अविश्वसनीय ह्यूमर छिपा रहता था। उन्होंने हमें कुछ सबसे आइकॉनिक फिल्में दीं। उनकी कमी को कभी कोई पूरा नहीं कर सकेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्दीकी ने 1989 में अपने निर्देशन करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ से की थी। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें लाने का श्रेय फिल्म प्रोड्यूसर फाजिल को जाता है। हालांकि बाद में सिद्दीकी ने अपनी मेहनत और शानदार डायरेक्शन से पहचान बना ली। उन्होंने ‘काबुलीवाला’, ‘वियतनाम कॉलोनी’, ‘हरिहर नगर’ और ‘गॉडफादर’ जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन किया। सिद्दीकी की आखिरी फिल्म मोहनलाल और अरबाज खान स्टारर ‘बिग ब्रदर’ थी। फिल्म हिट रही और फैंस का भरपूर प्यार मिला।