Unnao

Unnao : उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से किसान हो रहे परेशान

Lucknow Desk : उन्नाव के नवाबगंज विकासखंड पाली गांव के किसानों ने  शुक्रवार को आवारा पशुओं के आतंक से फसले  चर जाने की समस्या को लेकर बीडीओ को एक ज्ञापन सौपा जिसमें आवारा के  आतंक से पूरा गांव परेशान है  किसानों ने बताया  पिछले कई सालों से लगातार  हमारी फसले  आवारा पशुओं द्वारा  चर  जाती है  महंगी खाद बीज के साथ  आवारा पशु अब  हमारे लिए  जानलेवा साबित हो रहे हैं। हमने वीडियो को ज्ञापन देकर मांग की है। गांव में घूम रहे आवारा पशुओं को  पकड़ा कर  किसानों को राहत दी जाए।

किसानों की समस्या पर सवाल। खंड विकास अधिकारी से पूछे गए तो वह अपनी खामियों को छुपाते नजर आए। कैमरे के सामने सवालों के जवाब देने से किनारा कर लिया। वहीं सवाल उठता है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में  भारी भरकम बजट के बाद भी क्यों नहीं प्रदेश के किसानों को राहत मिल पा रही है। विकासखंड पहुंचे किसानों ने बताया कड़ाके के ठंड के बीच  रात दिन किसान खुले आसमान के नीचे फसलों को बचाने के लिए मजबूर है।


Comment As:

Comment (0)