
UP Assembly Winter Session 2024: मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट, जानें नए प्रस्ताव में क्या है?
UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस अनुपूरक बजट का आकार लगभग 17865 करोड़ है। इसमें करीब 790 करोड़ नए प्रस्ताव भी शामिल हैं। यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा अनुपूरक बजट है।इस बजट में मुख्य रुप से बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी सुविधाएं और नगर विकास की योजनाओं पर फोकस किया गया है।
इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन मेंटेन किया है। जहां जैसी जरूरत होती उसके अनुसार खर्च होता है। विकास एजेंडा हमारे सामने है। बड़े स्तर पर विकास का पहिया घूम रहा है। अनुपूरक बजट तो आना ही है। कुंभ तो शामिल ही है। कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है। वहीं इसको युनेस्को ने इसे मानवता की मूर्ति धरोहर बताया है। बजट पूरे विकास पर रहेगा।
दरअसल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17 हजार 865.72 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। जिनमें से मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42% है । वहीं 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव पास किए गए है। बजट में औद्योगिक विकास, जनहित से जुड़े विकास कार्य और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया गया है।
केशव प्रसाद ने क्या कहा ?
इसी क्रम में अनुपूरक बजट पेश होने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है। सरकार का विकास करना है। विकास का काम विरोध की वजह से रुकेगा नहीं। आज अनुपूरक बजट आ रहा है इसके बाद विकास की गति और बढ़ेगी।