G20 summit

सावधान : इतने दिनों तक नहीं चलेगी फ़ूड डिलीवरी , जानें पूरा मामला

Lucknow Desk : जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर आज दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की है। जी - 20 सम्मेलन को लेकर आज कई जगह डिलीवरी को लेकर रोक लगी है। इसी के चलते आज दिल्ली पुलिस ने घोषण की है। घोषणा के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी और कई अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 25 अगस्त को पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं, जैसे डाक और मेडिकल सर्विसेस और पैथ लैब द्वारा सैंपल कलेक्शन की अनुमति पूरी दिल्ली में रहेगी।

मेडिकल सुविधा के साथ ऑनलाइन सुविधा भी बंद 

वहीं बता दें कि आवश्यक सेवाएं जैसे डाक, चिकित्सा सेवाएं और प्रयोगशालाओं द्वारा नमूना लेने की अनुमति होगी। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जी20 सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली जिले में दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेंगी। एसएस यादव ने कहा कि आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की डिलीवरी सहित कुछ सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। पूरे शहर में लैब रिपोर्ट और सैंपल कलेक्शन की अनुमति होगी। होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए वाहन जो हाउसकीपिंग, खानपान, कचरा उठाने आदि में शामिल हैं, उन्हें सत्यापन के बाद अनुमति दी जाएगी। 

लोगों के आने-जाने पर ये नियम

साथ ही नई दिल्ली जिले में होटल बुकिंग वाले और हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को बोर्डिंग पास और बुकिंग दस्तावेजों के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उस समय सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण 10-15 मिनट की देरी हो सकती है, लेकिन उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

जी20 के दौरान प्रगति मैदान के गेट रहेंगे बंद 
बता दें की दिल्ली में यात्रा को लेकर एसएस यादन ने कहा कि सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं, लेकिन प्रगति मैदान के अलावा और किसी भी मेट्रो स्टेशन की सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। अन्य स्टेशनों के कुछ गेट खुले रहेंगे। 


 


Comment As:

Comment (0)