
G20 Summit: राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि
G20 Summit: PM Modi समेत विदेशी नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में G20 समिट चल रहा है। G20 समिट का आज दूसरा दिन है। आज भारत एक बड़ा फैसला लेगा। भारत ब्राजील को 2024 में G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा। दिल्ली में मौजूद दुनियाभर से आए बड़े नेताओं ने आज महात्मा गांधी की समाधि पहुंचे। जहां सभी नेताओं ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पंजलि अर्पित किए। बता दे कि आज G20 समित का तीसरा और आखिरी सेशन है।
इन नेताओं दी श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, एशियाई विकास बैंक की प्रमुख मासात्सुगु असाकावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस, विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और अन्य प्रतिनिधि बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। G20 देशों के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत 'वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे...' का गायन किया गया।
PM Modi ने राष्ट्रपति जो बाइडन का किया स्वागत
इस दौरान राजघाट के परिसर में प्रवेश करते ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत किया और उन्हें खादी का उपहार दिया। इस दौरान पीएम मोदी जी20 नेताओं को 'बापू कुटी' के महत्व के बारे में समझाते नजर आए।
G20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन
बता दे कि भारत में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार यानी 7 सिंतबर से ही मेहमानों का आगमन शुरू हो गया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनियाभर के कई राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली में मौजूद हैं। सभी नेता राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद भारत मंडपम में गए। आज लगभग दो घंटे तक सम्मेलन का तीसरा सत्र शुरू होगा, जिसका नाम वन फ्यूचर रखा गया है।