WhatsApp

सावधान! जालसाज अपना रहे नया तरीका, एक गलती पड़ेगी बहुत महंगी

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर रोज कई ऐसे मामले सामने आते है। जो काफ़ी परेशान कर देते है। भारत में हर महीने लोग ऑनलाइन ठगी या साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों का पर्सनल डाटा चुरा कर उसका गलत फायदा उठा रहे है और पीड़ित के रिश्तेदार बन कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही नया मामला आर्यनगर दीनानगर में सामने आया है। यहां पर नौसरबाज ने पीड़ित का रिश्तेदार बनकर उससे लाखों रुपए की ठगी मार ली।

थाना दीनानगर की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। रत्न चंद पुत्र बाना राम निवासी आर्य नगर ने बताया कि उसके मोबाइल फोन नंबर पर किसी की व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार भोला बताया।

WhatsApp का स्क्रीन शेयर फीचर बना हथियार
WhatsApp ने कुछ दिन पहले ही स्क्रीन शेयर फीचर लॉन्च किया है जो कि जूम, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जैसा ही है। स्क्रीन शेयर के जरिए लैपटॉप या फोन की स्क्रीन को किसी अन्य के साथ शेयर किया जा सकता है जिसके बाद वह आपके लैपटॉप पर हो रही एक-एक गतिविधि पर नजर रख सकता है। इस फीचर की मदद से साइबर ठग लोगों के सिस्टम को अपने कब्जे में ले रहे हैं और फिर उनके साठ ठगी कर रहे हैं। इस स्कैम को WhatsApp screen share scam कहा जा रहा है। 

क्या है WhatsApp स्क्रीन शेयर स्कैम?
WhatsApp स्क्रीन शेयर स्कैम में यूजर्स केवाईसी या किसी जरूर काम को लेकर लोगों को गुमराह करते हैं और फिर वीडियो कॉल करने करते हैं। इसके बाद वे स्क्रीन शेयर करने के लिए कहते हैं। स्क्रीन शेयर होते ही ठग सात समंदर पार बैठे आपके फोन की एक-एक चीज को देख सकता है। स्क्रीन शेयर होते ही ये ठग फोन को अपने कंट्रोल में लेते हैं। इसके बाद वे आपके मैसेज पढ़ सकते हैं, खुद ही ओटीपी देख सकते हैं और फोन पर हो रही एक-एक गतिविधि को रिकॉड कर सकते हैं। ये ठग लोगों से फोन को ठीक करने के लिए स्क्रीन शेयर करने को कहते हैं।


Comment As:

Comment (0)