Metro station

Delhi : ये मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद , 8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट रहेंगे बंद

Lucknow Desk : राष्ट्रीय राजधानी में जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। जी20 के मद्देनजर दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के गेट वीवीआई रूट के कारण बंद रहेंगे। आपको बताए चले कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में नौ और 10 सितंबर 2023 को जी 20 समिट आयोजित होने वाला है। G20 समिट को लेकर डीसीपी मेट्रो ने चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर दिल्ली मेट्रो को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी मे बोला गया है G20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिहाज़ से दिल्ली मैट्रो के अलग अलग स्टेशन के इन गेटों को बंद रखा जाएगा, डीसीपी मैट्रो ने अपनी चिट्ठी के साथ उन मैट्रो स्टेशन की लिस्ट भी दी है जिनके गेट  G 20 समिट के दौरान बंद रखे जाएंगे। 

देखिए बंद मेट्रो स्टेशन की पूरी लिस्ट
खान मार्केट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा
कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा
लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,2,3,4 बंद रहेगा
जंगपुरा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा
आश्रम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा
बाराखंबा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,3,4,5 और 6 बंद रहेगा
इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 रहेगा बंद
हौजखास मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2 और 4 बंद रहेगा
मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा
पालम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा
उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा
लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, 3 और 4 बंद रहेगा
आईटीओ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, 3, 4, 5 और 6 बंद रहेगा
दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2, 4 और 5 बंद रहेगा
इन मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ गेट खुले रहेंगे

डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि जी20 के कारण 8, 9 और 10 सितंबर को सुरक्षा के कारण कई मेट्रो स्टेशन के गेट आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। जी 20 सम्मेलन के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली के कई इलाके बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली में तीन दिनों की सार्वजनिक छुट्टी का एलान भी किया गया है।


Comment As:

Comment (0)