Malware apps

Mobile Apps : 43 ऐप को GOOGLE ने प्ले-स्टोर से हटाया , आप भी देखें

Lucknow Desk : Google ने अपने प्ले स्टोर से 43 एंड्रॉइड ऐप्स को हटा दिया है। अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी फोन से इन ऐप्स को हटा देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि ऐप्स में मैलवेयर या वायरस थे। इन एप्स को कुल 2.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। इन एप्स पर गूगल प्ले डेवलपर पॉलिसी के उल्लंघन का भी आरोप है। ये एप्स फोन की स्क्रीन बंद होने के बाद भी विज्ञापन दिखा रहे थे।

आखिर क्या वजह हटाने की 

दरअसल जिन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है, वो गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे। रिपोर्ट की मानें, तो कई सारे ऐसे ऐप्स की पहचान की गई, जो डिवाइस की स्क्रीन बंद होने के विज्ञापन लोड करते थे। इससे स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डाउन होने की शिकायत मिल रही थी। साथ ही ज्यादा डेटा की खपत होती थी। साथ ही प्रतिबंधित ऐप को यूजर की पर्सनल जानकारी लीक करने का दोषी पाया गया है, जो आगे चलकर बैंकिंग फ्रॉड की वजह बन सकते थे। इसलिए गूगल ने इन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है।

आपको बता दें कि McAfee ने अपनी रिपोर्ट में इन एप्स के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्रीन बंद फोन पर विज्ञापन दिखाने से बैटरी तेजी से खत्म होती है और यूजर्स को भी परेशानी होती है। इसके अलावा डाटा लीक का भी खतरा रहता है।

कैसे बचे इन खतरनाक एप से 

1:  स्क्रीन बंद होने पर विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्स से कैसे बचाव डिवाइस सेटिंग्स में जाकर बैटरी की जांच करें। और फिर बैटरी उपयोग और ऐप्स के ओरिजन की जांच करें। इस तरह धोखाधड़ी  वाले ऐप्स की जांच कर सकते हैं। अगर कुछ संवेदनशील लगता है, तो ऐप को हटा सकते हैं।

2  : इसके अलावा यूजर्स को ऐप डाउनलोड इंस्टॉल करने से पहले उसका रिव्यू पढ़ लेना चाहिए।


Comment As:

Comment (0)