Mosquitoes

Delhi : बढ़ते डेगू के बीच अरविन्द केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला , मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर लगेगा भारी जुर्माना

Lucknow Desk : दिल्ली में लगातार डेगू के बढ़ते मामले को लेकर शुक्रवार को केजरीवाल की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक  उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। सोमवार को जारी नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 22 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कुल 187 मामले सामने आए हैं, जो 2018 के बाद से इस अवधि में सबसे अधिक है। इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। वहीं इसके साथ ही दिल्ली में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर जुर्माना राशि को बढ़ा दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने दिए निर्देश
बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू रोगियों के लिए बिस्तर आरक्षित करने, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री कहा कि दिल्ली में डेंगू पॉजिटिव 20 नमूनों की जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि इनमें से 19 में गंभीर प्रकार का टाइप-2 था।

उन्होंने कहा कि मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर जुर्माना राशि को बढ़ा दिया गया है। अब घरों के लिए 1000 रुपये और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 5000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। पहले जुर्माना राशि 500 रुपये थी। कॉमर्शियल जगहों पर ब्रीडिंग मिलने पर 5000 रुपये जुर्माना लगेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू रोगियों के लिए बिस्तर आरक्षित करने, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आगे जानकारी देते हुए कहा कि मच्छरों के प्रजनन पर जुर्माना घरों के लिए 1000 रुपये और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 5000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।

डेगू का अलर्ट
बता दें कि इस बार बारिश के ज्यादा होने के कारण  मच्छरों का आतंक खत्म होने का नाम ना ले रहा है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि डेंगू मलेरिया जैसे रोगों को रोकने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां पूरी करें। इस बैठक के बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियां अगस्त सितंबर के माह में बढ़ती थी। इस बार बारिश जल्दी होने के कारण यह ट्रेंड जुलाई में ही देखने को मिला है। इसे देखते हुए पूरा डिपार्टमेंट अलर्ट पर है।

 

 

 

 


Comment As:

Comment (0)