Breaking News:
West Bengal

West Bengal : I.N.D.I.A. की बैठक में नहीं आएंगे अभिषक बनर्जी , TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी ने किया तलब

Lucknow Desk : भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के साथ तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि वह 13 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय  के सामने पेश होंगे। शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में अभिषेक को पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया है। वे विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल नहीं होंगे। दरअसल, बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें अभिषेक बनर्जी को शामिल होना था, लेकिन ईडी के सामने पेशी के चलते अब वो इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। 

आपको बता दें की अभिषेक बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि विपक्षी गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में निर्धारित है, जिसका मैं सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने उसी दिन पेश होने का नोटिस भेज दिया है। अभिषेक बनर्जी ने ईडी के सामने पेश होने की घोषणा करते हुए देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि वह 56 इंच के सीने की बेचैनी से हैरान हैं। 

BJP बोली- आरोपी हैं, स्पेशल ट्रीटमेंट की उम्मीद न करें
कोलकाता में डायमंड हार्बर से TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के आरोप पर रिएक्शन देते हुए BJP के सीनियर नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा- 'अभिषेक पशु तस्करी मामले में आरोपी हैं, इसके नाते अभिषेक को सेंट्रल एजेंसी से किसी विशेष व्यवहार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में कथित रोजगार घोटाले के सिलसिले में ईडी ने बनर्जी को पेशी के लिए समन जारी किया हुआ है। इससे पहले टीएमसी सांसद ने कोलकाता हाईकोर्ट में एक पूरक हलफनामा दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पहले के समन को चुनौती देने वाला उनका पुनरीक्षण आवेदन लंबित है तो एजेंसी का नया समन कानूनी रूप से वैध नहीं है। हलफनामे में कहा गया है कि टीएमसी सांसद ने न केवल पूरी जांच को चुनौती दी है, बल्कि उच्च न्यायालय के समक्ष दायर एक पुनरीक्षण आवेदन में एजेंसी द्वारा उन्हें जारी किए गए पिछले समन को भी चुनौती दी है।


Comment As:

Comment (0)