Breaking News:
INDIA गठबंधन

एंकर्स को बायकॉट करेगा INDIA गठबंधन

कुछ टीवी एंकर्स को बायकॉट करने की तैयारी में I.N.D.I.A गठबंधन, जल्द जारी करेगा लिस्ट

Lucknow Desk: 2024 लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। इस बीच INDIA  गठबंधन ने एक नया फैसला लिया है। दरअसल, INDIA गठबंधन अब टीवी शो और न्यूज एंकर्स को बायकॉट करने की तैयारी कर रहा है। गठबंधन के अनुसार, ऐसे टीवी शो और एंकर्स की एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है।

INDIA की कोऑर्डिनेशन कमेटी की हुई पहली बैठक

बता दे कि इस बात का फैसला गठबंधन INDIA की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार यानी 13 सितंबर को ली गई। ये बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह के समाचार चैनल्स के एंकर शामिल होंगे। लिस्ट में उन एंकर्स को भी शामिल किया जाएगा, जो अपने डिबेट प्रोग्राम के दौरान कथित तौर पर विपक्षी नेताओं को पर्याप्त मौका नहीं देते हैं।

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि मीडिया चैनल के उन एंकर्स के नाम तय किए जाएंगे, जिनके शो में गठबंधन की किसी भी पार्टी के कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे।

इसके साथ ही इंडिया गठबंधन देश के अलग-अलग हिस्सों में सार्वजनिक रैली करेगा। जिसकी शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल से होगी। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है। पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। जहां महंगाई, बेरोजगारी और BJP की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि INDIA गठबंधन जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने के लिए सहमत हो गया है। समन्वय समिति ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे।

कौन-कौन बैठक में हुआ शामिल

इस बैठक में शरद पवार, कांग्रेस की तरफ से केसी वेणुगोपाल, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) की तरफ से संजय राउत,  DMK की तरफ से टी आर बालू,RJD की तरफ से तेजस्वी यादव, JDU की तरफ से संजय झा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से उमर अब्दुल्ला, PDP की तरफ से महबूबा मुफ्ती, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से डी. राजा और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए।

मीडिया पर लगाए आरोप

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से विपक्षी पार्टियां मीडिया पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहा है। इतना ही नहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस ने जरूरी कवरेज नहीं देने का भी मीडिया पर आरोप लगाया था। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना था कि भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को समर्थन मिला है लेकिन मुख्यधारा की मीडिया ने इसका बहिष्कार किया।

उन्होंने कहा कि यह मेरा आरोप है कि संपादकों ने यात्रा का बहिष्कार किया है। लाखों लोग अभियान जुड़ रहे है। क्या आप इतने बड़े अभियान को नहीं दिखाएंगे? मई 2019 में कांग्रेस ने टीवी बायकॉट किया था। वहीं कंग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि कांग्रेस ने एक महिने के लिए अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट पर नहीं भेजने का फैसला किया था।


Comment As:

Comment (0)