Maharashtra News

Maharashtra के ठाणे में अवैध जमीनों पर कब्जा, लोगों ने किया विरोध

Lucknow Desk: शीलफाटा के भंडारली दहिसर तालुका जिला ठाणे के निवासी निवृति गोवर्धन पाटिल की सिटी सर्वे नंबर 13 की गायरन जमीन को महाराष्ट्र शासन ने गांव के विकास के लिये आरक्षित रखा था, लेकिन म्हाडा इस निम्सरकारी संस्था ने इस जमीन पर अवैध कब्जा करके निजी ठेकेदार के द्वारा भव्य ऊंची ऊंची इमारत खड़ी की हैभंडारली दहिसर तथा गोटेघर रजिया मार्केट के लाभार्थियों के साथ अन्याय किये जाने को मुद्दा बनाकर डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय परिवर्तन पक्ष के अध्यक्ष नरसिंह गायसमुन्द्रे और उनके सेकड़ों समर्थकों ने 7 नवंबर के दिन म्हाडा के खाली मकानों में जबरन घुसो आंदोलन किया।

जैसे ही यह खबर डायघर पुलिस को मिली तो पुलिस ने भारी दलबल के साथ सभी को म्हाडा कॉलोनी से बाहर निकाला बताया जाता है कि पुलिस ने शिर्के नामक भवन निर्माता के इशारे से आंदोलन कर्ताओ को कॉलोनी से बाहर निकाला था और कुछ महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई है। इस तरह का गम्भीर आरोप गायसमुन्द्रे ने पुलिस तथा म्हाडा अधिकारी पर लगाया है।

इस मामले की गम्भीरता को देखते हुये डायघर पुलिस के बरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बीच बचाव करके आंदोलन कर्ताओं और नरसिंह गायसमुन्द्रे से बिनती करने पर 5 घण्टो तक म्हाडा के बंद फिलेट में घुसने वाले लोगों ने अपना आंदोलन पीछे लिया। इस विषय में भंडारली उत्तरशिव म्हाडा अधिकारी को गायसमुन्द्रे ने एक निवेदन भी दिया है इस तरहा से गायसमुन्द्रे का यह आंदोलन सफल रहा इस आंदोलन में डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय परिवर्तन पक्ष के कार्यकर्ता स्त्री पुरुष के अलावा स्थानिक ग्रामीण वासी सेकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

इन के अलावा आत्माराम पाटिल ,सुंदरा बाई पाटिल ,शांताराम भिवसने ,यूसुफ शेख ,नाना गायसमुन्द्रे ,इकबाल इस्लाम खान उर्फ अरबाज़ भाई ,आतिख खान ,अल्ताफ शेख ,द्वारकानाथ पाटिल ,सरला गायकर ,किशोर सोनवणे ,इसरार भाई खान ,शंकर सावंत ,वैजनाथ कांबले इत्यादी उपस्थित थे ठीक इसी तरहा भंडारली गोटेघर व रजिया मार्केट की आर्कषित जमीन पर म्हाडा ने अवैध बिलन्डिंग्स तोड़ने की मांग नरसिंह गायसमुन्द्रे ने की है।

यह भी पढ़े:- http://Rajasthan Election: अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिजली के तार की चपेट में आया रथ


Comment As:

Comment (0)