iPhone Model

iPhone 16 Price: iPhone 16 का इंतजार खत्म, जानें किस देश में सबसे सस्ता मिलेगा आईफोन 16

iPhone 16 Price: एप्पल यूजर्स का इंतेजार खत्म होने वाला है। कल यानी 09 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होने जा रहा है। दरअसल, एप्पल का फोन जब भी लॉन्च होता है, तब यह टेक और फोन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा में रहते है। इस बार iPhone 16 लॉन्च को लेकर यूजर्स में कॉफी उत्साह है।

दरअसल, आईफोन काफी महंगे होते हैं, इसलिए लोग यह भी जानना चाहते हैं कि किस देश में आईफोन 16 सबसे सस्ता मिलेगा। बता दें कि आईफोन 16 की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है, जो मुख्य तौर पर टैक्स और अन्य शुल्कों पर निर्धारित है।

जापान में आईफोन की किमत

आईफोन की कीमत जापान में सबसे कम होती है। एशिया के इस देश में iPhone 16 की कीमत भी सबसे कम हो सकती है। यहां पर टैक्स और अन्य शुल्क कम है इसकी वजह से iPhone 16 की कीमत अमेरिका की तुलना में 17.9% कम हो सकती है। जापान में iPhone 16 की कीमत लगभग ¥119,800 यानी भारतीय करेंसी में लगभग 70,705 रुपये हो सकती है, जो कि अन्य देशों की तुलना में काफी किफायती होगी।

अमेरिका में क्या है किमत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में भी आईफोन 16 काफी सस्ता है। यहां घरेलू मार्केट में एप्पल आईफोन 16 को सबसे कम कीमत में बेच सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, यूएसए में आईफोन 16 को 799 यूएस डॉलर यानी करीब 67,106 रुपये में बेचा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो जापान से भी सस्ता आईफोन 16 अमेरिका में ही मिलेगा।

दुबई में क्या है किमत?

वैआईफोन 16 खरीदने के लिए तीसरा सबसे सस्ता विकल्प दुबई हो सकता है, जहां इसकी कीमत 872 USD यानी करीब 73,237 रुपये हो सकती है।

भारत में कितनी होगी कीमत?

भारत में आईफोन 16 की कीमत 963 USD यानी करीब 80,000 रुपये हो सकती है। भारत के बाद चीन में इस फोन की कीमत 983 यूएस डॉलर यानी करीब 82,560 रुपये होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:- Deepika Padukone Ranveer Singh Baby: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने पेरेंट्स, जानें बेटा या बेटी


Comment As:

Comment (0)