mamta banerjee

मणिपुर जैसी घटना अब बंगाल में, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला को किया निर्वस्त्र

कोलकाता: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार का मामला अभी देश में शांत भी नहीं हुआ कि ऐसा ही मामला बंगाल से सामने आया है। जहां एक महिला उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दिन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला किया और छेड़छाड़ की है। ये घटना हावड़ा जिले के पांचला इलाके की है। मामले में पांचला थाने में एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है।

बंगाल में कब हुई ये घटना

मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना 8 जुलाई की बताई जा रही है। जिस समय राज्य में पंचायत चुनाव का मतगणना हो रहा था। महिला ने प्रत्याशी का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। महिला ने घटना की जानकारी पंचला थाने में दी इसके बाद FIR दर्ज कराई। महिला ने FIR  में कहा कि चुनाव के दिन (8 जुलाई 2023) जब मतदान चल रहा था, उसी ग्राम सभा के टीएमसी उम्मीदवार हेमंत रॉय और कुछ अन्य टीएमसी समर्थित असामाजिक तत्व अल्फी एसके, सुकमल पांजा, रणबीर पांजा, संजू दास, नूर आलम और लगभग 40-50 अन्य उपद्रवियों ने मतदान केंद्र पर मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने मेरे सीने और सिर पर लाठियों से हमला किया और मुझे मतदान केंद्र से बाहर धकेल दिया।

साड़ी फाड़ने का आरोप

FIR में महिला ने आगे कहा कि कुछ लोग मुझे पीट रहे थे। इस दौरान हिमंत रॉय ने अली शेख और सुकमल पांजा को मेरी साड़ी और कपड़े फाड़ने के लिए उकसाया। उन्होंने मेरे साथ और भी मारपीट की और मुझे निर्वस्त्र होने के लिए मजबूर किया और वहां मौजूद अन्य लोगों के सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की गई।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इस दौरान मतपत्रों की लूट और धांधली के मामले भी सामने आए थे। मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, मालदा, दक्षिण 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर और नदिया जैसे कई जिलों से बूथ कैप्चरिंग, मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने और पीठासीन अधिकारियों पर हमले की खबरें सामने आई थीं।

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुआ अत्याचार

बता दे कि मणिपुर में जातीय हिंसा का विरोध लगतार हो रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया। जनता से लेकर राजनीति में तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं सामने आने लगी। इस मामले पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा ये पूरे देश की बेईज्जती है।


Comment As:

Comment (0)