Bike Tips

Bike Tips : बढ़ती ठंड और बाइक पर सफ़र करना हुआ कठिन, करें इन चार राइडिंग गियर का उपयोग

Lucknow Desk : देश में बड़ी संख्या में लोग दो पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं। ऐसे में सर्दियों के समय बाइक पर सफर करने में परेशानी होती है। लेकिन अगर कुछ राइडिंग गियर्स का उपयोग किया जाए तो ठंड से सुरक्षित रहा जा सकता है। दरअसल ठंड में सर्द हवाओं का कहर काफी बढ़ जाता है। वहीं टू व्हीलर चलाते समय हवा सीधे हाथ, पैर और शरीर के बाकी खुले हिस्सों पर लगती है। जिसके चलते न सिर्फ आप ठंड से कांपने लग जाते हैं बल्कि गाड़ी का ब्रेक लगाने में भी काफी दिक्कत आती है। इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं टू व्हीलर चलाते समय ठंड से बचने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप सर्दियों में भी आराम से बाइक ड्राइव कर सकते हैं।

थर्मल गार्मेंट पहनें
सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए थर्मल गार्मेंट का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है। थर्मल गार्मेंट आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ गर्माहट और आराम देने का काम करता है। इसलिए ठंड में टू व्हीलर चलाते समय कपड़ों के नीचे थर्मल गार्मेंट जरूर पहन लें।

पहनें ग्लव्स
बाइक चलाते हुए वैसे तो हमेशा ग्लव्स को पहनना चाहिए। लेकिन अगर आप सर्दियों के समय इसका उपयोग करते हैं, तो आप ठंड से सुरक्षित रह सकते हैं। हेलमेट की तरह अच्छी क्वालिटी के बाइक ग्लव्स में खास लाइनिंग होती है, जो राइडर को ठंड में हवा से बचाती है।

हेलमेट का उपयोग
वैसे तो किसी भी मौसम में दो पहिया का उपयोग करना जरूरी होता है। लेकिन अगर आप सर्दियों के समय हेलमेट का उपयोग करते हैं, तो आप सफर के दौरान लगने वाली ठंड से बच सकते हैं। ठंड के समय हेलमेट के अंदर एक खास लाइनिंग होती है, जिससे हवा अंदर नहीं जा पाती और ठंड नहीं लगती।

रेस्ट करना है जरूरी
ठंड के मौसम में लगातार कई घंटो तक बाइक चलाने से सर्दी के कारण शरीर सुन्न हो जाता है। ऐसे में बाइक चलाते समय थोड़ी-थोड़ी दूर पर रुकना बेहतर रहता है। वहीं रेस्ट के दौरान गर्म चाय या कॉफी पीकर आप गर्माहट का भी एहसास कर सकते हैं।


Comment As:

Comment (0)