love

Love : ये 5 बातें अगर आपके रिश्ते में हो रहीं तो समझ लीजिए खतरे में है आपका रिश्ता

Lucknow Desk : प्यार के रिश्ते को बेहद खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। जब एक लड़का-लड़की इस रिश्ते में जुड़ते हैं, तो एक-दूसरे को समझते हैं, जानते हैं, पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करते हैं आदि। उसके बाद ही ये रिलेशनशिप आगे चल पाता है। कई बार सबकुछ बेहतर चलता है, तो कई बार कुछ दिक्कतें आने से ये रिश्ते टूट भी जाते हैं। 

1- ज्यादा बात नहीं होती- अगर आप दोनों के बीच बात-चीत नहीं होती या बहुत कम होती है तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए खतरा है। जब आप ऑफिस से घर आएं और पत्नी सिर्फ पानी, खाना या चाय देकर चली जाए और अपने कामों में व्यस्त हो जाए तो समझ लें कि कहीं तो कुछ गड़बड़ है।

2- पत्नी हमेशा व्यस्त दिखे- कई बार पति और पत्नी एक दूसरे से बचने के लिए खुद को दूसरे कामों में व्यस्त कर लेते हैं। अगर आपकी पत्नी  बहुत व्यस्त हैं तो पता लगाने की कोशिश करें कि वो क्यों समय नहीं निकाल पा रही हैं। आप समझें कि आपकी पत्नी के दिमाग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिश्ते को हेल्दी बनाने के लिए एक दूसरे के लिए समय जरूर निकालें।

3- साथ रहते हुए फोन में व्यस्त- कई बार ऐसा होता है जब कपल्स भले ही साथ हों, लेकिन अपने-अपने फोन पर सोशल मीडिया या व्हाट्स ऐप पर बिजी होते हैं। अगर आप साथ रहते हुए भी कहीं और बिजी हैं तो समझ लीजिए कि आप एक दूसरे से बहुत दूर हो चुके हैं।

4- आपकी बेइज्जती करने में देर न करे- अगर आपकी पत्नी आपकी बेइज्जती करने में बिल्कुल भी देर न करे तो समझो प्यार खत्म है। किसी भी रिश्ते में मतभेद होना अलग बात है, लेकिन स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब मतभेद, मनभेद में बदल जाते हैं। अगर पत्नी जरा सी बात पर आपकी बेइज्जती करे, तो ये आपकी लव लाइफ के लिए बहुत खराब है।

5- अपने प्लान में आपको शामिल न करे- अगर आपकी पत्नी अपने किसी भी प्लान में आपको शामिल न करे तो समझ लें कि प्यार खत्म हो चुका है। शॉपिंग से लेकर घूमने तक अगर पत्नी के किसी प्लान का आप हिस्सा नहीं हैं तो ये रिश्ते के लिए गंभीर स्थिति है।


Comment As:

Comment (0)