Breaking News:
ind vs eng

Ind vs Eng: लॉर्डस टेस्ट 22 रनों से हारा भारत, बेकार गई जडेजा की पारी

लॉर्डस: भारत बनाम इंग्लैण्ड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवे दिन 53/4 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम एजबेस्टन में मिली पिछली जीत को कामय नहीं रख पाई। इंग्लैण्ड की टीम ने भारतीय टीम को महज 171 के स्कोर पर ऑलआउट करके आसानी से मुकाबले को जीत लिया। टीम इण्डिया की ओर से रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 61 रनों की शानदार जुझारू पारी खेली, पर वह टीम को जीत दिलाने में  नाकामयाब रहे। 

193 के आगे ढेर भारत के शेर

चौथी पारी में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का उपरी क्रम थोड़ा सा जल्दबाजी में नजर आया शायद यही कारण रहा कि भारत एक के बाद एक विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गया। जिसमे सबसे पहला नाम आता है यशस्वी जायसवाल का जो दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बता दें कि जायसवाल जिस गेंद पर आउट हुए वह बाउंसर थी। जिसे जायसवाल आसानी से डक कर सकते थे पर वह उसे हवा में मारने के चक्कर में विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों लपके गए। तो वहीं अब तक इस श्रंखला में कुछ खास नहीं कर पाए करुण नायर भी तेजी से रन बनाने के लिए आतुर दिखे। हालांकि वह ब्रायडन कार्स की अंदर आती गेंद को समझ नहीं पाए और डक करने के चक्कर में एलबीडब्लयू हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी को आए कप्तान शुभमन गिल भी पहली ही गेंद से रन बनाने के लेकर आतुर दिखे, पर वह भी कार्स की ओवरपिच गेंदो को समझने में नाकामयाब रहे और सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जबकि इसके बाद मुकाबले के पांचवे दिन रविन्द्र जडेजा को छोड़ दें तो विकटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। 

कैसा रहा मुकाबला?

मुकाबले कि बात करें तो इंग्लैण्ड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम भी पहली पारी में 387 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई थी। वहीं इसके बाद दूसरी पारी में अंग्रेजी टीम महज 192 रनों पर सिमट जाती है। पर इस आसान से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इण्डिया सिर्फ 170 रनों तक सीमित रह जाती है।


Comment As:

Comment (0)