Breaking News:
MINY

MLC: MINY ने जीती एक और ट्रॉफी, MLC में बना दिया रिकॉर्ड!

सच में कुछ तो बात है MI फ्रेंचाइजी में क्योंकि इनके जैसे कमबैक सिर्फ यही कर पाते हैं। फिर चाहे आईपीएल 2013 से लेकर 2025 तक शुरुवात में एकदम फिसड्डी दिखने वाली MI  का उसी साल कई बार प्लेऑफ में पहुंचना हो या फिर कई बार आईपीएल जीतना तक हो और या फिर अब MLC में चैंपियन बनना हो जहां पर टीम एक समय बाहर होने की कगार पर खड़ी थी और आलम ये था कि टीम 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले अपने नाम कर पाई थी। पर नेटरनरेट बेहतर होने के चलते टीम प्लेऑफ में पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद MI ने  अपना रौद्र रूप दिखाते हुए प्लेऑफ के तीनों ही मुकाबले जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 

लगातार तीन मुकाबले जीतकर जीती ट्रॉफी

बात करें MI के प्लेऑफ के तीन मैच जीतने कि तो बता दें कि टीम अपना आखिरी लीग मैच हारकर प्लेऑफ में पहुंची थी। जिसके बाद उसका सामना एलिमीनेटर में SFU ( सैन फ्रैंस्सिको युनिकॉर्नस ) से हुआ। जो कि टुर्नामेंट में 10 में से 7 मुकाबले जीतकर शानदार फॉर्म में चल रही थी। पर MINY के सामने टीम प्लेऑफ के दबाव में बिखर गई। SFU की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में महज 131 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने आई MINY की शुरुवात अच्छी रही पहले क्विंटंन डिकॉक और मोनांक पटेल दोनों ओपनरों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। बता दें कि दोनों ही बल्लेबाजों ने 33-33 रनों की पारियां खेली थी। पर इसके बाद टीम एक के बाद एक विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई और हालत ये हो गई कि MINY एक समय 16.5 ओवर में 108\8 हो गई। पर इसके बाद ट्रेंट बोल्ट की 2 छक्कों की मदद से खेली गई 22 रन की पारी की बदौलत टीम आसानी से 3 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से जीत गई।  वहीं इसके बाद क्वालीफायर 2 में MINY का सामना फाफ डू प्लेसिस की TSK ( टेक्सास सुपर किंग्स ) से हुआ। जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए TSK ने डू प्लेसिस के 59 और अकील होसैन के 55 रनों की बदौलत 166 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया।  जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई एमआई ने मोनांक पटेल (49) कप्तान निकोलस पूरन (52) और किरोन पोलार्ड के ताबड़तोड़ 47 रनों की बदौलत आसानी से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद फाइनल में एमआई का सामना नंबर 1 टीम वाॉशिंगटन फ्रीडम से होना था। जहां पर एक बार फिर से एमआई ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 रनों जीत दर्ज करके ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। एमआई ने क्विंटन डीकॉक की 77 रनों की शानदार पारी के दम पर 
180 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से लौकी फर्गयूसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में बल्लेबाी को आई वाॉशिंगटन की टीम रचिन रविंद्र के 71 और ग्लेन फिलिप्स के 48 रनों के बावजूद 175 रन ही बना सकी। 

MINY की तीन साल में दूसरी ट्रॉफी

एमआई न्यूयॉर्क ने 2025 में एमेएलसी का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही टीम टु्र्नामेंट में हुए अब तक तीन सीजन में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। बता दें कि MINY ने इससे पहले 2023 में पहली ट्रॉफी सीटल ऑर्कस को हराकर जीती थी।


Comment As:

Comment (0)