
Ind vs Eng: Shoib Bashir अगले दो टेस्ट मैचों से बाहर, लियाम डॉसन को मिली जगह
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली टेस्ट सीरीज के बीच ही इंग्लैण्ड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर बाएँ हाथ की एक उंगली में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज़ के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इस हफ्ते के अंत में उनकी सर्जरी होने वाली है।
कैसी लगी चोट?
बशीर को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी के 78वें ओवर में रविंद्र जडेजा को अपनी ही गेंद पर कैच करने के प्रयास में चोट लगी थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और बाकी पारी के लिए मैदान पर नहीं लौटे। हालाँकि, बशीर इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए और नौ गेंदों पर दो रन बनाए। पाँचवें दिन के अधिकांश समय तक वह मैदान से बाहर रहे, उसके बाद उन्हें दिन के अंत में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया, जहाँ भारत के निचले क्रम ने इंग्लैंड को निराश किया। पर अंत में बशीर ने ही मोहम्मद सिराज का अंतिम विकेट लेकर इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने श्रृंखला में तीन मैचों में 54.1 की औसत से कुल 10 विकेट लिए। बताते चलें कि बशीर पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर के रूप में उभरे हैं, और उन्हें समरसेट के अपने साथी जैक लीच पर तरजीह दी गई है।
सीरीज से बाहर हुए बशीर, बांए हाथ के गेंदबाज ने ली जगह
तीसरे टेस्ट मैच में चोट के चलते ही बशीर अब इस पूरी श्रंखला से बाहर हो गए हैं। जिसके लिए मेजबान टीम ने लियाम डॉसन के रूप में अब उनका रिप्लेसमेंट भी ले लिया है। बता दें कि डॉसन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। दो बल्लेबाजी भी बखुबी कर सकते हैं। डॉसन इंग्लैण्ड की टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 14 जुलाई 2017 को खेला था। अब तक खेले 3 टेस्ट मैचों में डॉसन ने 7 विकेट चटकाए हैं वहीं एक अर्धशतक समेत 84 रन भी उनके नाम हैं।