IND vs NZ: भारत को बड़ा झटका एम चिन्नास्वामी में लगातार बारिश, कब शुरु होगा मैच?
IND vs NZ: बांग्लादेश का टेस्ट में 2-0 और टी20 में 3-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम को आज यानी 16 अक्टूबर से बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना था। पर बैंगलौर में हो रही बारीश ने ऐसा नहीं होने दिया। हालांकि स्टंपस होने में अभी समय बचा हुआ पर ताजा अपडेट को देखे तो लंच का समय पूरा हो चुका है। पर हल्की बुंदा-बांदी अभी भी जारी है जो की एक अच्छा संकेत नहीं है। आज के दिन और मुकाबले दोनों के ही लिए।
बारिश के बावजूद आज होगा मैच ?
वैसे अगर बैंगलौर की बात की जाए तो पिछले 36 से 48 घंटो से लगातार बारिश हो रही है जो कि एक बहुत बड़ा समय होता है किसी भी मैदान को स्विमिंग पूल में तब्दील करने में पर ऐसे में सवाल यह उठता है की इतनी ज्यादा बारिश के बाद फिर मैच कैसे हो पाएगा। पर सबसे अच्छी बात यह है की ये मैच एम चिन्नास्वामी के मैदान पर हो रहा है। जिसका ड्रेनेज सिस्टम विश्व में सबसे शानदार माना जाता है और इस मैदान के ड्रेनेज सिस्टम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 10 हजार लीटर पानी को सिर्फ 1 मिनट में सुखाया जा सकता है। जिसका मतलब यह है की सिर्फ बारिश बंद होने की देर है पूरा मैदान 1 घंटे में तैयार खेलने के लिए तैयार हो जाएगा।
कैसा रहेगा अगले 4 दिन मौसम ?
आज यानी पहले दिन का लगभग आधा खेल बारिश से धुल चुका है पर बारिश अभी भी जारी है। ऐसे में सभी फैंस अगले 4 दिन के मैच का हाल जानना चाह रहे है। पर अगले 4 दिन भी कोई बहुत अच्छा संकेत देते हुए नजर नही आ रहे हैं बारिश के लिहाज से जिसमें कल यानी अगर 17 तारीख की बात की जाए तो 90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। हालांकि इसके बाद के अगले तीन दिन भी बारिश की संभावना है पर शायद वह अगले कुछ घंटो में बदल भी सकती है। साथ ही पहले तथा दूसरे दिन के मुकाबले उसके आसार बहुत कम हैं ।
टीम इंडिया को होगा नुकसान?
भारत बनाम न्यूजीलैंड इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से सीरीज जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में अगर इस सीरीज का कोई भी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता या फिर ड्रॉ हो जाता है तो निशचित तौर पर भारत को WTC फाइनल में नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसका मतलब यह है की इस सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद जो भारतीय टीम आसानी से फाइनल में पंहुच सकती है। उसे बीजीटी [ बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी ] में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना अनिवार्य हो जाएगा। जहां पर भारत को ऑस्ट्रेलिया में जाकर उसके खिलाफ खेलना है। जो एक मुश्किल चुनौती होने वाली है।