Breaking News:
Manpada Police

Maharashtra: हाई प्रोफाइल सोसायटी से नशीली दवाओं के स्मगलर गिरफ्तार

Lucknow Desk: मानपाडा पुलिस ने खोणी की हाई प्रोफाइल सोसाइटी पलावा फेज-2 से एमडी यानी मेथाडोन पाउडर के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अरशद करार खान, निवासी पलावा फेज-2 और शादाबुद्दीन मोइनुद्दीन सय्यद, निवासी अजमेर राजस्थान बताया गया है। उनके पास से पुलिस ने 2 लाख 32 हजार रुपये मूल्य का 58 ग्राम एमडी पाउडर, एक होंडा सीबीआर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 2 लाख 23 हजार नकद जब्त कर कुल 5 लाख 30 हजार का माल बरामद किया है।

डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे के अनुसार, मानपाडा थाने के एपीआई सुनील तारमले को एमडी पाउडर की सौदेबाजी को लेकर गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर थाना इंचार्ज अशोक होनमाने, क्राइम इंचार्ज राम चोपडे, एपीआई तारमले एवं उनकी टीम ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। पलावा सिटी मैनेजमेंट के लोगों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की टीम ने फेज-2 से अरशद करार खान और शादाबुद्दीन मोइनुद्दीन सय्यद नामक दो लोगों को 58 ग्राम एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि अरशद खान खोणी के पलावा फेज-2 में किराए पर रहता है। उसके ऊपर मुंब्रा और नवी मुंबई के पुलिस थाने में नशीली दवाओं की बिक्री करने के मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। जबकि शादाबुद्दीन सय्यद राजस्थान में अजमेर शहर के खादिम मोहल्ले का रहने वाला है। इन दोनों के बीच क्या कनेक्शन है। उन्होंने एमडी ड्रग्स कहां से लाया। क्या इनके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है। इन सभी पहलुओं की जांच के लिए अभियुक्तों को रिमांड में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े:- http://PM Modi ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने का किया शुभारंभ


Comment As:

Comment (0)