Javra Assembly : कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने टिकट की मांग की, वीरेंद्र सिंह सोलंकी को मिला
Lucknow Desk : जावरा विधानसभा से कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने टिकट की मांग की थी उनमें से एक राजेश भरावा भी एक बड़ी शख्सियत थी। लेकिन इन्हें कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं दिया गया। कांग्रेस के द्वारा आलोट के वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया। अब ऐसे में यह कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के साथ काम करेंगे या भाजपा का काम करेंगे या निर्दलीय लोगों का काम करेंगे। वर्तमान में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं, किसान कांग्रेस रतलाम जिला अध्यक्ष हैं, एवं रतलाम जनपद पंचायत सदस्य भी हैं।