Om Prakash Rajbhar: अंग्रेजी पढ़ने में फंसे योगी के मंत्री, सदन में उड़ा जमकर मजाक
Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी धर्म को लेकर बयान देते हैं तो कभी जाति की बात करते हैं। बीते दिनों पेपर लीक मामले में इनका नाम सामने आया था। जिसके बाद सियासत तेज हो गई। इसी बीच यूपी के मंत्री ओपी राजभर फिर सुर्खियों में आ गए है लेकिन इस बार विवादित बयान नहीं बल्कि खुद के इंग्लिश पढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर कॉफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र चल रहा है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को ओमप्रकाश राजभर से सपा की तरफ से सवाल पूछा गया। जिसका उत्तर देने के लिए राजभर अपनी सीट से खड़े हुए। वो फाइल पढ़कर जवाब देने लगे। जवाब अंग्रेजी में लिखा था जिसे पढ़ते हुए राजभर फंसने लगे। अटक-अटक कर राजभर फाइल पढ़े जा रहे थे। यह देखकर स्पीकर और शिवपाल यादव समेत तमाम विपक्षी सदस्यों ने हंसते हुए कहा कि राजभर अपने जवाब की फाइल संबंधित विधायक के पास पहुंचा दें। उन्हें पढ़ने की जरूरत नहीं है।
अमरोहा के सपा विधायक महबूब अली ने तो यहां तक कह दिया कि मंत्रीजी यह नहीं कह पा रहे कि मुझे पढ़ने में दिक्क त है। इतना बोलने में क्या जा रहा है। इस पर स्पीकर ने राजभर का बचाव करते हुए कहा ऐसी बात नहीं है। इस दौरान विपक्षी खेमे के सदस्य मुस्कुराते नजर आए। गौरतलब है कि ओपी राजभर लोकसभा चुनाव से पहले पांच मार्च को योगी सरकार में शामिल हुए थे। उन्हें पंचायत राज और अल्पचसंख्यरक कल्याएण विभाग की जिम्मेरदारी दी गई। इससे पहले 2017 में जब राजभर योगी सरकार का हिस्सा थे, तब उन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण और विकलांग जन विकास विभाग मिला था।
यह भी पढ़ें:- UP Vidhansabha Session: ऐसा कौन सा बयान सीएम योगी ने दिया की शिवपाल यादव के जवाब से हंसने लगा सदन