Breaking News:
Baba Gurmeet Ram Rahim

Baba Gurmeet Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम की बढ़ेंगी मुश्किलें, बेअदबी मामले पर लगी रोक हटी

Baba Gurmeet Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के बेअदबी मामले पर राम रहीम के खिलाफ कार्यवाही पर लगाई गई रोक हटा दी है। कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया है। बता दें, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के कार्रवाई पर रोक के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की बेंज पंजाब सरकार की ओर से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को मार्च में फैसले के खिलाफ अपील सुन रही थी, जिसमें सिंह के खिलाफ तीन बेअदबी मामलों में कार्यवाही पर रोक लगा दी गई थी। यह मामला बरगड़ी, फरीदकोट जिले में कई घटनाओं से जुड़ा है, जहां पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के शबद/स्वरूप की कथित तौर पर बेअदबी की गई थी और वह गायब हो गई थी।

रोक लगाने की थी मांग

पिछले साल यानी 2023 फरवरी में, सुप्रर्म कोर्ट ने तीन बेअदबी मामलों में गुरमीत राम रहीम सिंह और डेरा सच्चा सौदा के सात अनुयायियों के खिलाफ मुकदमे को फरीदकोट की एक अदालत से चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया था। यह कदम डेरा अनुयायी परदीप सिंह कटारिया की हत्या के बाद आया था, जो इस मामले में आरोपी था। वहीं दिसंबर 2021 में डेरा सच्चा सौदा चीफ ने हाई कोर्ट का रुख किया था, मांग की थी कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI 2015 के तीन बेअदबी एफआईआर की जांच जारी रखे। एडवोकेट जनरल यानी AG गुरमिंदर सिंह ने एडवोकेट विवेक जैन और राजत भारद्वाज के साथ पंजाब राज्य के लिए पेशी की। वरिष्ठ अधिवक्ता सोनिया माथुर सिंह के लिए पेश हुईं।

यह भी पढ़े:- Salman Khan: Salman Khan को फिर मिली धमकी, बोला- बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा हाल…


Comment As:

Comment (0)