Breaking News:
Big Income Tax action on MI builder premises

Lucknow News: लखनऊ में MI बिल्डर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर और प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप

Lucknow News: लखनऊ में बुधवार सुबह अलग-अलग इलाकों इनकम टैक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शामिल MI ग्रुप के कादिर अली के करीब 16 ठिकानों पर आईटी ने जबरदस्त छापेमारी की है। वहीं ग्रुप के मालिक कादिर अली के गोमती नगर स्थित ऑफिस समेत 16 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे गए। अभी भी वहां जांच चल रही है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी वित्तीय अनियमिताओं को लेकर की गई है।

MI ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में MI ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हैं। इसकी स्थापना 1987 में दिल्ली-NCR और लखनऊ में होम टाउन और सोसाइटी बनाने के लिए किया गया है। इस छापेमारी की ये कार्रवाई गोमती नगर आवास, ऑफिस, MI रशेल कोर्ट में चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान बिल्डर के ठिकानों को आईटी ने पूरी तरह से घेर रखा है।

क्यों हो रही है कार्रवाई?

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बिल्डर द्वारा ब्लैक मनी को सफेद करने और बोगस कंपनियों के नाम पर टैक्स चोरी की जा रही थी। इसी को लेकर अधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न टीम गठित किया गया। इसके बाद बिल्डर कादिर अली के कई ठिकानों पर एक साथ टीम ने छापेमारी कर दी। जिसके बाद से बिल्डर और प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ है।

यह भी पढ़ें:- Priyanka Gandhi: आज प्रियंका गांधी करेंगी नामांकन, वायनाड में इस बार कौन पड़ेगा किस पर भारी?


Comment As:

Comment (0)