UP Bypolls 2024: उपचुनाव से पहले आजम खान के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव, ये मुलाकात सियासी कयास
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने में अब कुछ ही समय बचे है। इसी के साथ सियासत तेज होती जा रही है। वहीं अब इस सियासत के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान के परिवार से मिलने जा रहे हैं। इसके साथ ही ये मुलाकात उपचुनाव के बीच अहम माना जा रहा है। बता दें, इसे पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मुलाकातों ने जमकर सुर्खियां बटोरी और अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के परिवार से मिलने के लिए आज रामपुर जा सकते है। जहां परिवार के लोगों से मुलाकात कर सकते है।
जौहर अली यूनिवर्सिटी जा सकते है अखिलेश यादव
बता दें, अखिलेश यादव सोमवार यानि आज दोपहर करीब 12:30 बजे मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के लिए एक रैली करेंगे। इसके साथ ही उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के लिए जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बाद में अखिलेश यादव दोपहर करीब 2.20 बजे जौहर अली यूनिवर्सिटी जा सकते हैं।
अखिलेश यादव कार से आवास पर जाएंगे
वहीं अगर मुलाकात की बात करें तो जौहर यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव कार द्वारा आजम खान के आवास पर जाएंगे। वो सपा नेता के आवास पर ही उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो करीब 4 बजे फिर जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और इसके बाद यहां से वापस प्रस्थान करेंगे।
आजम खान से अखिलेश यादव की नाराजगी
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान दावा किया जा रहा था कि आजम खान से अखिलेश यादव की नाराजगी चल रही है। सूत्रों के अमुसार, ये नाराजगी प्रत्याशी के चयन को लेकर थी। लेकिन बाद में आजन खान ने फिर सपा प्रत्याशी का समर्थन कर दिया था। इसके बाद इन अटकलों पर विराम लग गया था। अब उपचुनाव के बीच ये मुलाकात एक बार फिर अहम होने जा रही है।