Kanpur News: उपचुनाव से पहले मचा बवाल, मंदिर के गर्भगृह में लगा 'बटोगे तो कटोगे' का पोस्टर
Kanpur News: यूपी में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है। इसी के साथ इस बार उपचुनाव में पक्ष- विपक्ष के बीच पोस्टर वार तेजी से चल रहा है। इसी बीच अब कानपुर के प्राचीन और सुप्रसिद्ध आनंदेश्वर मंदिर (परमट मंदिर) के गर्भगृह के बाहर 'बटोगे तो कटोगे' के नारे का बोर्ड लगा हैं। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'बटोगे तो कटोगे' का नारा दिए थे। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में ये नारा सुर्खियों में अ गया। इसके साथ ही साथ ये नारा सियासी जोर पकड़ लिया।
उपचुनाव को लेकर सीएम योगी इस समय ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। इसी दौरान कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले से योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए कानपुर आ रहे हैं। सीएम योगी जनसभा कर पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। सीएम योगी के आगमन से पहले आनंदेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बोर्ड लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि सत्य सनातन धर्म 'बटोगे तो कटोगे' लिखा हुआ है। इसी के साथ वहां पार्टी के पदाधिकारी और प्रशासन सीएम योगी की जनसभा की तैयारियों में जुटा हुआ है।
सीसामऊ का सियासी रण
उपचुनाव को लेकर सियासत तेज होता जा रहा है। अभी तक आनंदेश्वर मंदिर परिसर पर लगे इस बोर्ड को लेकर समिति की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जब से मंदिर में बटोगे तो कटोगे का बोर्ड लगा है तब से कानपुर की सियासत गरमाई है। बता दें, बीजेपी ने सीसामऊ क्षेत्र में चुनावी माहौल बना दिया है। सपा की राह जितनी आसान लग रही थी, बीजेपी ने सपा के लिए वहां मुश्किलें खड़ी कर दी है।
सीएम योगी के साथ ये लोग रहेंगे मौजूद
बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर के दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में 9 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सीएम जनसभा स्थल पर सीसामऊ के पुराने बीजेपी नेताओं और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठक कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इस रणनीति के तहत जनसभा से पहले क्षेत्र को लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए मोहल्ले के सम्मानित चाचा, दादा और ताऊ जी को बुलाया गया है। जिसके वजह से बीजेपी अपनी मजबूती बना सकेगी।