UPPSC Protest: छात्रों का हंगामा जारी, UPPSC के मेन गेट पर पहुंचे छात्र-छात्राएं
UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले चार दिनों से अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन छात्र- छात्राएं कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों को आज पुलिस ने आयोग के बाहर से जबरदस्ती हटाना शुरू कर दिया है। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस मौजूद है। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस और छात्रों के बीच तनाव जारी है। इसके साथ ही पुलिस अपने साथ कई छात्रों को पुलिस स्टेशन ले गई है।
प्रयागराज में तनाव की स्थिति बनी हुई है। धरना स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग और ज्यादा लगा दी दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना स्थल को तीनों तरफ से सील कर दिया गया है ताकि कोई भी छात्र अंदर ना जा पाएं। छात्र one shift one exam को लेकर आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रों को समझाने के बाद भी नहीं बनी बात
बता दे कि लगातार प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और आयोग के सचिव अशोक कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारी बीती रात छात्रों से बात करने पहुंचे थे। डीएम ने करीबन आधा घंटा तक छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र बात मानने को तैयार नहीं है।
आयोग अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी
दरअसल, प्रयागराज में बीते मंगलवार को छात्रों ने थाली बजाकर आयोग के खिलाफ विरोध किया था। साथ ही आयोग के मेन गेट पर कालिख से लूट सेवा आयोग भी लिख दिया था। तो वहीं रात भर प्रदर्शनकारी छात्रों ने कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर आयोग-सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। वहीं अगले दिन कुछ छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष के पोस्टर हाथ में लेकर उन्हें गुमशुदा बताकर उन्हें ढूंढने वाले को एक रुपए का इनाम देने का नारा लगाए थे।
अभी जारी है छात्रों का प्रदर्शन
यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके खिलाफ यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर 20 हजार से ज्यादा प्रतियोगी छात्र सोमवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि एक दिन में एग्जाम कराया जाएं।
यह भी पढ़ें:- Bal Diwas 2024: आज है 'बाल दिवस', आखिर 14 नवंबर को ही क्यों मनाते हैं बाल दिवस?