Breaking News:
Kejriwal called a meeting of MLAs

Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले केजरीवाल बढ़ी टेंशन, पूर्व सीएम ने बुलाई 70 उम्मीदवारों की बैठक

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजधानी में सियासी हलचल तेज है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की एक अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पार्टी खुद इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बता दें, बीते 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हुआ है, जिसका रिजल्ट 6 फरवरी 2025 को सामने आएगा। इससे पहले यह बैठक हो रही है।

केजरीवाल ने बुलाई उम्मीदवारों की बैठक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की यह बैठक शुक्रवार यानी आज हुई। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके 16 उम्मीदवारों को अन्य पार्टी में शामिल होने के लिए फोन आया है। इसके साथ ही प्रत्येक विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया गया है।

केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लगाया आरोप

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ एजेंसि‍यां दिखा रही हैं कि एक पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।

AAP विधायक ने किया पोस्ट

इसी बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है। पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा, लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक मोबाइल नंबर भी लिखा और कहा कि मुझे इस नंबर से फोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ रुपये भी देंगे। 'आप' छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि केजरीवाल ने और 'आप' पार्टी ने मुझे इज्जेत दी है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।

सीएम आतिशी ने मुकेश अहलावत का पोस्ट किया शेयर

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश अहलावत की पोस्ट पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपने एक्स पर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की!


Comment As:

Comment (0)