Breaking News:
Chaitanya Baghel Arrested

बर्थ डे के दिन Bhupesh Baghel का बेटा Chaitanya Baghel गिरफ्तार, बोले- ताउम्र याद रहेगा

Lucknow Desk: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को आज ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल, भूपेश बघेल के बेटे Chaitanya Baghel के खिलाफ ईडी आज सुबह से ही छापेमारी कर रही थी, इसके बाद भिलाई से चैनत्य को गिरफ्तार कर लिया।

आज है Chaitanya Baghel का बर्थ डे

बता दें, ED ने भूपेश बघेल के बेटे पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार आज भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा। छापे के कुछ ही घंटे के बाद Chaitanya Baghel की गिरफ्तारी की गई। दरअसल, आज Chaitanya Baghel का जन्मदिन है और आज ही के दिन चैनत्य को गिरफ्तार किया गया है। Chaitanya Baghel की गिरफ्तारी के समय कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई में पुलिस से भिड़ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प की और ईडी के वाहनों को भी रोकने की कोशिश की।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस रेड की जानकारी दी

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा, "जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।"

कांग्रेस ने उठाया सवाल

मिली जानकारी के अनुसार, Chaitanya Baghel की यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा में थे। ईडी की कार्रवाई के विरोध में विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विपक्ष के सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कांग्रेस की तरफ से पोस्ट में लिखा, "छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी भेज दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को अपने पालतू की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। विपक्ष का जो भी नेता उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता है, उस पर छापे डलवा दिए जाते हैं। भूपेश बघेल शुक्रवार को विधानसभा में पेड़ काटने का मुद्दा उठाने वाले थे, उससे पहले ईडी भेज दी गई। लेकिन पीएम मोदी याद रखें, इन गीदड़ भभकियों से कांग्रेस और उसके नेता डरने वाले नहीं। हम और मजबूती से आपके भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।"

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ED ने इससे पहले मार्च 2025 में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ छापेमारी की थी। जांच एजेंसी का मानना है कि Chaitanya Baghel इस कथित शराब घोटाले में अपराध से प्राप्त धन के लाभार्थी थे।


Comment As:

Comment (0)