Breaking News:
Navjot Sidhu Tweets About Dr. Navjot Kaur Sidhu Health

Navjot Sidhu : नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बीमार पत्नी को खिलाया खाना ........ सिद्धू ने पत्नी के लिए लिखा भावुक पोस्ट

Lucknow Desk : सोशल मीडिया को इस पोस्टर ने रुला दिया। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। ऐसे में सिद्धू की तरफ से अक्सर अपनी पत्नी के साथ फोटोज शेयर की जा रही हैं। जिसमें वो नवजोत कौर के साथ अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करते हुए पत्नी की केयर करते हुए दिखाई दिए हैं। सिद्धू ने इस बार अपने ट्वीटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। 

ट्वीट कर कहा ..... घाव तो भर गए लेकिन 
नवजोत सिद्धू ने ट्वीट किया-घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। पांचवां कीमो चल रहा है... अच्छी नस नहीं ढूंढ पाए फिर डॉ. रूपिंदर की विशेषज्ञता काम आई... उसने (डॉ. नवजोत कौर सिद्धू) ने अपना हाथ हिलाने से इनकार कर दिया इसलिए चम्मच से उसे खाना खिलाया... तेज गर्मी और उमस के बीच आखिरी कीमो के बाद बड़े पैमाने पर संवहनी प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए अब मनाली ले जाने का समय आ गया है।

आगे सिद्धू ने लिखा कि पांचवां कीमो चल रहा है। कुछ समय के लिए अच्छी नस ढूंढना व्यर्थ चला गया और फिर डॉ. रूपिंदर की विशेषज्ञता काम आई। उसने अपना हाथ हिलाने से इनकार कर दिया इसलिए चम्मच से उसे खाना खिलाया। आखिरी कीमो के बाद बड़े पैमाने पर संवहनी प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए। गर्मी और अत्यधिक आर्द्रता से अतिरंजित। उसे सांत्वना के लिए मनाली ले जाने का समय आ गया है। आपको बता दें कि सिद्धू की तरफ से शेयर की गई फोटोज में वो अपनी पत्नी को अपने हाथ से खाना खिलाते हुए दिख रहे है। 


 


Comment As:

Comment (0)