Breaking News:
Virendra Singh Solanki

Virendra Singh Solanki : कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया

Lucknow Desk : कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी की नामांकन रैली 30 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे ताल नाका से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई करीब ढाई बजे एसडीएम कार्यालय पहुंची। रैली का करीब 150 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत सम्मान किया गया। अपने भाषण में वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जावरा को जिला बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सोलंकी बोले कि वर्तमान सरकार से लोग कितने खुश हैं यह हमारी भीड़ देखकर आप समझ ही सकते हैं। हमारे एक छोटे से निवेदन पर अपने-अपने खर्चों से यह सारे लोग आए हैं। और उनके मन में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की मंशा कितनी प्रबल है यह साफ देखी जा सकती है। मैं 4 वर्षों से विधानसभा के ग्रामों और शहरों में घूम घूम कर लोगों की परेशानियों को दूर करने के प्रयास एवं उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश से कर रहा था इसमें वर्तमान विधायक के लिए लोगों के दिल में क्या है यह साफ-साफ मेरे द्वारा देखा गया है।
जो लोग वर्तमान सरकार से डर रहे हैं और खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं उनसे भी मैं लगातार संपर्क में हूं और वह मतदान के समय अपनी ताकत दिखाकर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

मीडिया के सवाल
वर्तमान में डीपी धाकड़ और हिम्मत श्रीमाल के द्वारा भी अपना नाम वापस नहीं लिया गया है ऐसे में आप उन्हें मनाने के लिए क्या करेंगे? नामांकन दाखिल करने का अधिकार सभी को है अगर मुझे टिकट नहीं मिलता तो मैं भी आखरी दम तक डटा रहता। वे लोग भी कोई दूसरे नहीं है हमारे हैं हम उन्हें मनाने का पूरा प्रयास करेंगे। आलोट वेयरहाउस के मामले में जो आप पर आरोप लगे हैं उसके मामले में क्या कहेंगे? आरोप कोई भी किसी पर भी लगा सकता है। आरोप लगाना और वास्तविकता दोनों में बहुत फर्क है।घोड़ा रोज़ एक ज्वलन समस्या है इस पर आप क्या करेंगे?
इस मामले में हम किसान हितेषी कोई बड़ा कदम उठाएंगे वैसे भी कमलनाथ के द्वारा वायर फेंसिंग को लेकर सब्सिडी की बात कही गई है। हम इस मामले को लेकर और भी कोई अन्य प्रयास भी करेंगे। रैली में संबोधित हरिनारायण पहलवान, निजाम काजी, कान्हा हाडा, महेश नांदेचा, दिलीप राव मंडलोई, दिलीप सिंह चंद्रावत आदि के द्वारा भी किया गया एवं वीरेंद्र सिंह के पक्ष में मतदान करने एवं वर्तमान विधायक और सरकार की कमियां इनके द्वारा गिनाई गई। लोकेश विजवा, पप्पू चरोडिया, कान्हा हाडा, संजय शर्मा,मोहम्मद रऊफ कादरी, नंदराम शाह, शैलेंद्र कटारिया, के अलावा आसपास के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पिपलोदा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई के द्वारा 51 गाड़ियों का काफिला पिपलोदा क्षेत्र से जावरा के लिए पहुंचा था जिस पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया गया। 


Comment As:

Comment (0)