Onion Price Hike

Onion Price Hike: महंगा हुआ प्याज, सरकार ने लिया ये फैसला

Onion Price Hike: एक बार फिर प्याज की कीमत को लेकर बुरी खबर है। दिपावली से पहले कुछ शहरों में प्यानर की खुदरा कीमत बढ़कर 80 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है। बता दे कि नवरात्र से पहले अलग-अलग शहरों में प्याज 20 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रतिकिलो में बिक रही है। लेकिन एक बार फिर प्याज की कीमत में तेजी आई है जिसे रोकने के लिए सरकार ने बढ़ा कदम उठाया है। वहीं सरकार का दावा है कि इसके बाद प्याज को दिल्ली-एनसीआर समेत अलग-अलग शहरों में 25 रुपये किलो बेचा जाएगी।

बिक्री बढ़ाने का फैसला बफर स्टॉकका

बता दे कि सरकार की तरफ से एक बयान दिया गया है जिसमें बताया गया है कि  प्यासज की औसत कीमत बढ़कर 47 रुपये किलो के स्तदर पर चल रही है। महंगी प्यााज से राहत देने के लिए खुदरा बाजार में 25 रुपये किलो की रियायती दर पर बफर स्टॉकसे बिक्री बढ़ाने का फैसला किया गया है।  उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्याज की देशभर में औसत खुदरा कीमत बढ़कर 47 रुपये प्रति किलो हो गई। यह कीमत एक साल पहले की समान अवधि में 30 रुपये प्रति किलो थी।

अगस्त शुरु हुआ बफर स्टॉक

दरअसल, उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम अगस्त से बफर स्टॉकसे प्याज दे रहे हैं। इससे कीमत में और वृद्धि को रोकने व ग्राहकों को राहत देने के लिए खुदरा बिक्री बढ़ा रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार, जिन राज्यों में कीमत में इजाफा हो रहा है वहां थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉकसे प्याज दिया जा रहा है। अगस्त के मिड से 22 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर बफर स्टॉकसे करीब 1.7 लाख टन प्याज दिया गया।

25 रुपये में मिलेगी प्याज

खुदरा बाजारों में, ‘बफर स्टॉकके प्याज को दो सहकारी निकायों भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ की दुकानों और वाहनों के जरिये 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़े:- http://Kojagari Puja 2023: क्यों मनाई जाती है कोजागरी पूर्णिमा,जानें मां लक्ष्मी के पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व


Comment As:

Comment (0)