
Bihar : जदयू की बड़ी महाबैठक , पार्टी को मजबूत करने में लगे विपक्षी
Lucknow Desk : विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 चुनाव के लिए अपनी पार्टी को भी मजबूत करने में लगे हैं। यही वजह है कि पहले सांसद और विधायकों से मिले और अब जिला और प्रखंड अध्यक्षों और सभी विधानसभा प्रभारी से मुलाकात करेंगे। इसकी तारीख भी तय हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया और एनडीए नाम से दो खेमा मुख्य तौर पर बन गया है। सभी विपक्षी अपनी जीत के लिए हर कोशिश में लगी है।
बीते 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर इस गठबंधन में शामिल तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी करने में लग गईं हैं। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू नेताओं और संगठन के लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा मुक्त देश बनाओ" का संकल्प लिया है : उमेश कुशवाहा
इस बैठक पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं से पार्टी के नेताओं से लगातार मिलते रहे हैं। संवाद स्थापित करते रहे हैं। बिहार के सभी जिला अध्यक्ष हैं और प्रमंडल प्रभारी के साथ 11 सितंबर को बैठक आयोजित की गई है। वहीं 12 सितंबर को प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक होगी। सभी प्रतिनिधि सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे। जदयू को मजबूत और धारदार बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार कुछ खास टिप्स देंगे। 2024 की तैयारी तो हमलोग कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन ने "भाजपा हटाओ देश बचाओ", "भाजपा मुक्त देश बनाओ" का संकल्प लिया है। इस संकल्प को सफल बनाने के सिलसिले में संगठन के और भी कुछ बिंदु हैं उसे पर भी बात होगी।
भाकपा माले के प्रमुख दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि टिकट को लेकर हमने पार्टी का प्रस्ताव राजद को भेजा है और जहां हमारे विधायक हैं, उन सभी संबंधित संसदीय सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इससे पहले भाकपा- माले ने तो अपनी नौ सीटों का प्रस्ताव राजद को भेज दिया है। इस बार बिहार में मुकाबला बदले हुए समीकरण के साथ होगा ऐसे में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का मामला भी राजनीतिक रूप से बेहद दिलचस्प रहेगा।