Raksha Bandhan 2023: पीएम मोदी ने बच्चों से बंधवाई राखी, देशवासियों को दिए ये खास संदेश

नई दिल्ली: देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्कूली लड़कियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। प्रधानमंत्री बच्चियों को दुलारते दिखे। उन्होंने सभी के साथ ग्रुप फोटो शूट कराया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस खास पर्व पर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष संदेश दिया है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षा बंधन के पर्व की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा। मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।

अमित शाह ने भी देशवासियों को दी बधाई

वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि समस्त देशवासियों को रक्षाबंधनकी हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाये। इससे पहले अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मोदी जी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब ₹400 हो जाएगी। इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महँगाई से जनता को राहत मिलेगी। साथ ही, कैबिनेट ने 75 लाख नये उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएँ के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी।

रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर असमंजस

देश में हर साल की तरह इस बार भी बहुत ही खास तरिके से राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बार रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर थोड़ा दुविधा है। देश के कुछ हिस्सों में 30 अगस्त यानी आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, तो कुछ जगह कल यानी 31 अगस्त को मनाया जाएगा। भद्रा काल होने के कारण रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर लोग असमंजस में हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भद्रा काल में राखी बांधी नहीं जाती है। अगर 30 अगस्त के शूभ मुहूर्त की बात करें तो रात 9 बजकर 2 मिनट पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। यह मुहूर्त 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा।


Comment As:

Comment (0)