Pakistan and Afghanistan

Video: मैच के दौरान एक बार फिर भिड़े पाकिस्तानी फैंस,हुआ बवाल

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसी खबरे सुनाने को मिलती है। जहां एक वीडियो वायरल हो जाता है। फिर उसी पर जमकर राजनीति होने लगती है। वहीं इसी बीच पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के फैंस के बीच तनातनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक़....... चल रहे मैच को देखने श्री लंका फैंस पाकिस्तान के समर्थन में टीम का झंडा और कैंप लगाया हुआ था। लेकिन उसी दौरन एक अफगानी समर्थन भी हाथ में देश का झंडा लिए उस श्रीलंका क्रिकेट से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के मुताबिक दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई। लेकिन थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। 

ये कोई पहली बार नहीं है की ऐसा हुआ इसे पहले भी कई बार हुआ। इसे पहले 2022 में ऐसा मामला सामने आया था। जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एशिया कप में दोनों तरफ से जमकर बवाल हुआ था। यहाँ तक की एक दूसरे को कुर्सियां फेक कर मारा गया था। बताते चले की दोनों देशों के खिलाड़ी भी मैदान में भिड़ गए थे। इस बार मैदान के अंदर सब सामान्य रहा, लेकिन स्टेडियम में दो फैंस के बीच तीखी बहस हुई और इसे शांत कराने में आस-पास के लोगों के पसीने छूट गए। गनीमत रही कि स्टेडियम में कोई हिंसा नहीं हुई।

मैच में क्या हुआ?
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया। उसने शनिवार (26 अगस्त) को खेले गए तीसरे मुकाबले में 59 रन से जीत हासिल की। श्रीलंका के हंबनटोटा में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान बाबर आजम ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 268 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। आखिरी ओवरों में स्पिनर मुजीब उर रहमान 37 गेंद पर 64 रन बनाकर दर्शकों मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। शाहिदुल्लाह कमाल ने 37 और रियाज हसन ने 34 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए। आगा सलमान को एक सफलता मिली।


Comment As:

Comment (0)