
Kalyan Dombivli : डोंबिवली में "स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली" का संकल्प
Lucknow Desk : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के मुख्यालय में आयुक्त डॉ.भाऊसाहब दांगड़े, अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की प्रतिज्ञा ली। प्रतिज्ञा लेने के बाद सभी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर भी किए। इस उपक्रम के बारे में आयुक्त डॉ.भाऊसाहब दांगड़े ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, केंद्र सरकार की दिशानिर्देश पर "स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली" इस अभियान के तहत प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत आज मनपा मुख्यालय के प्रांगण में सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इस तरह से त्योहार मनाने की प्रतिज्ञा ली। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि दीपावली में वायु और ध्वनि प्रदूषण करने वाले पटाखे ना जलाए साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचे।