
Prayagraj के महाकुंभ में पुलिस ने वकील को पीटा, जानें क्या है मामला?
Lucknow Desk: प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ के बाद से योगी सरकार व प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर रास्ता बंद कर दिया गया था। इस दौरान वहां से एक वकील जा रहा था और पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग का विरोध करने लगा। इस पर चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से वकील बहस हो गई। जिसके बाद गुस्साए दरोगा ने वकील को पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं, इस मारपीट की जानकारी जब अन्य वकील को मिली तो घटना स्थल पर वकील पहुंचने लगे और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। किसी तरह से पुलिस ने वकीलों को वहां से हटाया।
कमिश्नर ने किया सस्पेंड
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया। कमिश्नर ने आदेश में लिखा- हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया। जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, सीएम योगी आज मंगलवार की सुबह भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के साथ प्रयागराज पहुंचे थे। जिस समय सीएम योगी सर्किट हाउस से निकलने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय सभी रास्ते के चौराहों को बैरिकेट लगाकर यातायात रोक दिया गया था।
वहीं हिंदू हॉस्टल चौराहे पर एक वकील ने बैरिकेट को पार करने की कोशिश की, तो मौके पर मौजूद नाका चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह से बहस हो गई। बहस के बीच ही दारोगा ने वकील को पीटना शुरू कर दिया।