Yogi Adityanath on Akhilesh Yadav

UP News: यूपी में शुरू हुई बुलडोजर की सियासत, अखिलेश के बयान पर सीएम योगी का पलटवार

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत अभी से तेज होने लगी है। इसी बीच विपक्षी दल प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इसी के साथ विवादित मुद्दों पर सवाल खड़े करने लगे है। इसी बीच प्रदेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा। दरअसल, यूपी में बुलडोजर एक्शन को लेकर अखिलेश यादव ने एक बयान दिया। जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि 2027 में जनता अखिलेश के सपनों पर बुलडोजर चलाएगी। इस दरौन सीएम योगी ने भी अखिलेश पर निशाना साधा।

बुलडोजर पर अखिलेश ने दिया बयान

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया। जिसके बाद से यूपी की सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि 2027 के बाद गोरखपुर की ओर बुलडोजर का रुख होगा। सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख बदलेगा।

सीएम योगी ने किया पलटवार

अखिलेश के बयान के बाद प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। बुलडोजर पर सबके हाथ में सेट नहीं हो सकता है। उन्होंने पूर्व की सरकारों के समय में माफियाओं और अपराधियों के बढ़े मनोबल का जिक्र करते हुए सवालिया लहजे में तंज कसा कि अपराधियों के आगे नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे? ये लोग दंगाइयों के आगे नाक रगड़ते हैं।

इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने का सपना मुंगेरीलाल और शेखचिल्ली के सपने जैसा है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता हमारी पार्टी पर भरोसा करके अखिलेश के सपनों पर बुलडोजर चलाएगी।

यह भी पढ़ें:- Paris 2024 Paralympics: पैरालंपिक में छाए अजीत सिंह, एक हाथ से भाला फेंक भारत की कराई चांदी


Comment As:

Comment (0)