UP News

UP News : किसानों की स्थिति पर राष्ट्रीय लोकदल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lucknow Desk : किसानो की स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमे उन्होंने बताया कि इस समय किसानों की स्थिति अत्यंत खराब है। गन्ने का समर्थन मूल्य पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है। जबकि सरकारी आंकलन के अनुसार गन्ने पर लागत 311 रुपए प्रति कुंतल आ रही है। इस सत्र का गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल घोषित होना चाहिए जो कि पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है। श्री पटेल ने कहा कि यदि 23 दिसंबर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के दिन तक उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना नहीं घोषित किया तो राष्ट्रीय लोकदल 26 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के समय में मात्र एक या दो घंटे ही बिजली मिल रही है जिसके कारण किसानों की गेहूं और आलू की फसल में सिंचाई नहीं हो पा रही है। इसके लिए उन्होंने मांग की है कि दिन में 6 से 8 घंटे कम से कम बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाए जिससे किसान अपने गेहूं आलू की सिंचाई दिन में कर सकें और ठंड से बचाव हो सके। साथ ही सिंचाई के लिए तत्काल ही बिजली का बिल माफ किया जाए। 


Comment As:

Comment (0)