CG Election 2023

CG Election 2023: Chhattisgarh में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूल केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

Lucknow Desk: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा करवाई जाएगी। इसका लाभ सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को मिलेगा। दूसरी बड़ी घोषणा यह थी कि तेंदूपत्ता के लिए वार्षिक प्रोत्साहन राशि 4,000 रुपये थी। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि हमने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया।

सरकार बनते ही हमने दो घंटे के अंदर किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया और बिजली बिल आधा कर दिया और आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दे दी। कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है लेकिन भाजपा गरीबों का पैसा अडानी को दे रही है। फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किये जायेंगे।

जब हम मनरेगा लाए तो बीजेपी ने इसे बेकार बताया। हमने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया, क्योंकि हम जानते हैं कि गरीबों की मदद के बिना देश मजबूत नहीं हो सकता। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून बनाकर उन्हें नुकसान और अडानी को फायदा पहुंचाया है।

भारत सरकार को 90 अधिकारी चलाते हैं

लोकसभा और राज्यसभा सांसद देश नहीं चलाते है। भारत सरकार में 90 आईएएस हैं, वे वास्तव में सरकार चलाते हैं। उन्हें कैबिनेट सचिव कहा जाता है। वह सारे फैसले लेता है। सेना को कितना पैसा मिलेगा? भोजन के अधिकार में कितना पैसा जाएगा? लेकिन 90 में से केवल तीन ही पिछड़े वर्ग के हैं। देश का बजट 45 लाख करोड़ टका है। इनमें बजट का मात्र 5 फीसदी हिस्सा तीन अधिकारियों ने तय किया। सवाल ये है कि क्या भारत में ओबीसी आबादी सिर्फ पांच फीसदी है।

ओबीसी देश की रीढ़

राहुल गाधी ने कहा कि ओबीसी वर्ग सावधान हो जाए, आपके साथ धोखा हो रहा है। आपकी सरकार कोई ओबीसी सरकार नहीं है और यह बात हर ओबीसी युवा को समझनी होगी। तो हमारा पहला कदम जनगणना है। नरेंद्र मोदी कभी भी ओबीसी मुद्दे पर चर्चा नहीं करते है। मोदीजी, आप जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं? हम ये अन्याय नहीं होने देंगे। छत्तीसगढ़ सरकार जातिवार जनगणना कराएगी और सच्चाई आपके सामने रखेगी। देश का 55 फीसदी हिस्सा ओबीसी वर्ग का है लेकिन मोदी जी ऐसा नहीं कहते है।

भारत के प्रथम मालिक आदिवासी

भाजपा के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। जनजाति का मतलब है भारत का पहला मालिक, सारी जमीन का असली मालिक। आदिवासियों को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए। जल और भूमि की रक्षा करनी होगी। बनवासी का अर्थ है वनों में रहने वाले। असली शब्द आदिवासी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ने आदिवासियों पर पेशाब किया। ये बीजेपी नेताओं की सोच है। छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाएं आवश्यक हैं। भाजपा नेता 24 घंटे हिंदी बोलते हैं, अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भेजते हैं। इसलिए हमने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले ताकि गरीब बच्चे भी पढ़ सकें।

मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले से सिर्फ अडानी को फायदा हुआ है। आम जनता को दर्द और तकलीफ के अलावा कुछ नहीं मिला। एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी वादे लागू करेंगे। इससे पहले भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी नेताओं की बातों की कोई गारंटी नहीं है। लोगों को राहुल गांधी की बातों पर भरोसा है क्योंकि हमने 2 घंटे के अंदर किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया और आदिवासियों की जमीन वापस दिला दी।

यह भी पढ़े:- http://Kerala की रैली में शामिल हमास नेता खालिद, CM विजयन से हुई कार्रवाई की मांग


Comment As:

Comment (0)