Gurugram

Gurugram : इनकम टैक्स ने चार ग्रुप पर की छापेमारी , 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक छापा

Lucknow Desk : इनकन टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली एनसीआर के कई बड़े ग्रुप पर छापेमारी की है। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले को लेकर  इनकन टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्यवाई की। वहीं आपको बता दें की दिल्ली-एनसीआर के चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक हुई छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। ये छापेमारी को की गई थी। जो कल 19 सितंबर यानी 4 दिन तक चली। वहीं कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने चार करोड़ की नकदी और करीब 10 करोड़ की कीमत के जेवरात जब्त किए हैं। 

ये कई ग्रुप है शामिल 
छापामारी का नेतृत्व आयकर विभाग में नार्दन वेस्ट रीजन की महानिदेशक मोनिका भाटिया ने किया। इस छापामारी में आयकर विभाग के 150 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ की टीम शुक्रवार सुबह 5:30 बजे ठिकानों पर पहुंच गई थी। जिन बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी हुई उनमें रॉफ बिल्डर, ओरिस बिल्डर, पायनियर बिल्डर व राव प्रहलाद सिंह यानी आरपीएस ग्रुप शामिल हैं। आरपीएस ग्रुप की ओर से लैंड बैंक होने के करण इन बिल्डरों को जमीन उपलब्ध कराई गई थी। टीम ने गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-22डी, फरीदाबाद के साथ रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में छापामारी की। टीम ने गुरुग्राम में भी 17 ठिकानों पर छापामारी की थी। इसमें आरपीएस ग्रुप के सात स्कूल व निजी होटल भी शामिल हैं।

करोड़ों की नकदी कई डॉक्यूमेंट जब्त
जानकारी दे दें कि इनकम टैक्स विभाग के गुरुग्राम जोन द्वारा दिल्ली-एनसीआर में 4 बड़े बिल्डर ग्रुप और एजुकेशन सोसाइटी,जिनके नाम ROF Group,ORRIS Group, PIONEER Builders Group और RPS Education Society के खिलाफ 4 दिनों तक सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इनकम टैक्स की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 करोड़ की ज्वेलरी, 4 करोड़ की नकदी सहित कई डॉक्यूमेंट को जब्त किया है।

4 दिन तक चला सर्च ऑपरेशन
बता दें कि 4 दिन तक चले इस छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम आज, 19 सितंबर दिन मंगलवार को सर्च लोकेशन से रवाना हुई,इस दौरान टीम अपने साथ काफी दस्तावेजों को भी जब्त करके अपने साथ लेकर गई है। इनकम टैक्स के तफ्तीशकर्ताओं के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान इन बिल्डर ग्रुप के मालिकों के पास से करीब 10 करोड़ की ज्वेलरी, 4 करोड़ की नकदी समेत काफी मात्रा में बैंकिंग लेन देन , हिसाब -किताब वाली डायरी, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को जब्त करके लेकर गई है।


 


Comment As:

Comment (0)