
9 अगस्त को मनाया जाएगा Raksha Bandhan, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त?
Lucknow Desk: हिन्दू धर्म में Raksha Bandhan का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह त्यौहार भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक है। इस दिन भाई के कलाई पर एक धागा बांध कर बहन उसकी सारी बलाएं ले लेती है और बदले में भाई से अपनी रक्षा और सम्मान को बनाए रखने का वादा लेती है। इस साल Raksha Bandhan का पर्व 2025 में 9 अगस्त को मनाया जाएगा। बता दें, पंचांग के अनुसार, राखी यानी Raksha Bandhan का पर्व सावन की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इसी तिथि के साथ सावन मास का समापन भी होता है।
पंचांग अनुसार, पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, Raksha Bandhan पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि आखिरी 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा ?
Raksha Bandhan का शुभ मुहूर्त 2025
Raksha Bandhan का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त 2025, शनिवार की सुबह 05:47 से शुरू होकर दोपहर 01:24 तक रहेगा। इस बार बहनों को राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे 29 मिनट का समय मिल रहा है। हर साल Raksha Bandhan पर परेशान करने वाली भद्रा इस बार सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी। जिससे बहनें बिना किसी अड़चन के भाइयों को राखी बांध सकेंगी।
रक्षाबंधन कितने से कितने बजे तक है?
9 अगस्त को Raksha Bandhan सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है। पूर्णिमा तिथि दोपहर 01:24 पर खत्म हो रही है इसलिए बहनों को सलाह है कि इससे पहले ही भाइयों को राखी बांध लें।